देवघर: स्वामी विवेकानंद के 151 वें जन्म दिवस के अवसर पर रन फॉर झारखंड के तहत केके स्टेडियम से तिवारी चौक तक देवघर के सैकड़ों युवाओं ने दौड़ लगायी. झारखंड स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से युवा संकल्प पखवारा पर आयोजित इस दौड़ को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया.
सुबह 10 बजे से केके स्टेडियम से दौड़ शुरू होकर टावर चौक, बिजली ऑफिस, हदहदिया पुल होते हुए तिवारी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी के स्मारक के पास समाप्त हुई. इसमें तीन सौ से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में निर्मल मांझी व बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी ने बाजी मारी. आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रो श्याम मुमरू व जोनाथन टुडू ने विजेताओं को कप देकर सम्मानित किया.
दौड़ शुरू होने से पूर्व सभी धावकों को शपथ ग्रहण करवाया गया. दौड़ के लिए पांच सौ से अधिक धावकों ने पंजीयन करवाया था लेकिन अधिकांश धावकों की रुचि दौड़ से अधिक टी शर्ट लेने पर थी. कई धावक टी शर्ट लेकर खिसक गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबीता राव पटेल, आशीष झा, संजय चटर्जी, गणोश श्रृंगारी, चेतराम श्रृंगारी, नवीन शर्मा, बाबू सोना श्रृंगारी, सूर्यदेव कुमार, राहुल कुमार, संदीप सौरभ, संदीप चटर्जी, श्याम झा, सुरेशानंद झा, आजाद पाठक, महेश प्रसाद राय, राजा साहनी, बॉबी जजवाड़े, सोना सिन्हा, टुनु खवाड़े, कुमार गौरव, ध्रुव साह आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.
नहीं आये कोई विधायक : कार्यक्रम में आजसू के दो विधायक रामचंद्र साहनी व नवीन जायसवाल के आने की सूचना थी, लेकिन वे नहीं पहुंच पाये.