देवघर: ग्राम प्रधान मूल रैयत प्रधान संघ देवघर प्रखंड इकाई के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें जिले विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में प्रधानों व मूल रैयतों ने भाग लिया.
धरना का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष इंद्रभान प्रसाद अरुण ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानों के हित की अनदेखी कर रही है जिससे काफी आक्रोश है. संघ की ओर से तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संबोधित उपायुक्त को सौंपा गया. प्रमुख मांगों में ग्राम प्रधानों व मूल रैयतों के मानदेय में बढ़ोतरी करने, अकारण रोके गये प्रधानों के मानदेय मुहैया कराने, विशेष अधिकार प्रधानों को देने आदि की थी.
इस अवसर पर इंद्रभान प्रसाद अरुण, मो रफीक अंसारी, चंद्रकांत वर्मा, देवनंदन झा, त्रिलोचन यादव, नगदी महतो, जयप्रकाश सिंह, हरि महतो, भागीरथ गोरेइ, सुनील कुमार सिंह, रामेश्वर पंडित, युगल महतो आदि थे.