वह जियाखाड़ा बालू घाट में काम करता था. ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया व मनीगढ़ी मोड़ के समीप ट्रक एक खेत में जा घुसा. उधर, ग्रामीणों से सूचना पाकर घटनास्थल पर सदल-बल पहुंचे एएसआई बैजनाथ सिंह ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सारवां सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मगर अॉन डयूटी चिकित्सक ने इलाज के बाद स्थिति नाजुक देख जख्मी राकेश को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मगर अस्पताल से निकल कर शहर के कुंडा मोड़ स्थित अन्य क्लिनिक ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
सारवां/देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के देवघर-सारठ मुख्य मार्ग के मनिगढ़ी के समीप ट्रक(नंबर डब्ल्यूबी-37बी/ 3454) ने बिना नंबर की एक बाइक को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार दुर्जनी गांव का निवासी राकेश कुमार यादव (23 वर्ष) है. […]
सारवां/देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के देवघर-सारठ मुख्य मार्ग के मनिगढ़ी के समीप ट्रक(नंबर डब्ल्यूबी-37बी/ 3454) ने बिना नंबर की एक बाइक को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार दुर्जनी गांव का निवासी राकेश कुमार यादव (23 वर्ष) है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर, पुलिस ने ट्रक व मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लायी. इस संबंध में निजी क्लिनिक के संचालक चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि, कुछ लोग सारवां थाना क्षेत्र में घटित घटना में जख्मी एक युवक को हमारे क्लिनिक लाये थे. मगर यहां आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. जांच कर उसे ब्राउट डेड घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात विधायक बादल सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना दुखद है. इस संबंध में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता से बात कर हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement