काम को रोकने लिए जुटे ग्रामीण : करीब 200 की रैयतों ने कार्य स्थल पर चलाये जा रहे पांच जेसीबी को रोकते हुए आरोप लगाया कि रैयतों की जमीन से सटा कर ड्रेनेज की खुदाई की जा रही है. इस कारण उसके जमीन के बाद में धंस जायेगा तथा जमीन इसीएल में चला जायेगा.
Advertisement
राजमहल परियोजना: पुलिस ने की हवाई फायरिंग छोड़े आंसू गैस, लाठीचार्ज
बोआरीजोर (गोड्डा): राजमहल परियोजना इसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी बिड़ला की ओर से बुधवार को खदान क्षेत्र के बसडीहा, तलझारी तथा भरेंडा के पास ड्रेनेज खुदायी का काम चल रहा था. इस दौरान क्षेत्र के रैयतों ने जमीन की समस्या के बगैर समाधान किये काम शुरू करने का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे. ग्रामीणों की […]
बोआरीजोर (गोड्डा): राजमहल परियोजना इसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी बिड़ला की ओर से बुधवार को खदान क्षेत्र के बसडीहा, तलझारी तथा भरेंडा के पास ड्रेनेज खुदायी का काम चल रहा था. इस दौरान क्षेत्र के रैयतों ने जमीन की समस्या के बगैर समाधान किये काम शुरू करने का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे. ग्रामीणों की ओर से हंगामे व पथराव के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. ग्रामीणाें का आरोप है कि पुलिस ने हवा में दो चक्र गोली फायरिंग की. भीड़ को तितर-बितर करने के लिये अश्रु गैस छोड़ा गया. करीब 200 की संख्या में तीन गांव के रैयतों के विरोध को दबाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे तीन लोग घायल हो गये. मामले को लेकर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने शाम 4 बजे से बसडीहा के पास सड़क जाम कर दिया.
इसीएल का दावा : अधिकृत जमीन में हो रही है खुदाई : ललमटिया खदाप क्षेत्र बसडीहा, तलझारी तथा भरेंडा के पास इसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी बिड़ला की ओर से पानी के बहाव को लेकर ड्रेनेज की खुदाई की जा रही थी. इसीएल का दावा है कि वह अपने अधिकृत जमीन से 50 फीट पीछे जमीन में ड्रेनेज की खुदाई करा रहे हैं.
काम को रोकने लिए जुटे ग्रामीण : करीब 200 की रैयतों ने कार्य स्थल पर चलाये जा रहे पांच जेसीबी को रोकते हुए आरोप लगाया कि रैयतों की जमीन से सटा कर ड्रेनेज की खुदाई की जा रही है. इस कारण उसके जमीन के बाद में धंस जायेगा तथा जमीन इसीएल में चला जायेगा.
जिला से भेज गया 100 से अधिक सुरक्षा जवान : ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए परियोजना की ओर से पुलिस को दिये गये पत्र के बाद जिला मुख्यालय से करीब 100 की संख्या में महिला व पुरुष सशस्त्र जवानों के साथ ललमटिया थाना प्रभारी हरिचरण सिंह, महगामा थाना प्रभारी रेणु गुप्ता, बोआरीजोर थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद तथा हनवारा थाना प्रभारी दल बल के साथ खदान क्षेत्र में कैंप कर रहे थे. सभी पुलिस पदाधिकारियों का नेतृत्व एसडीपीओ महगामा समीर कुमार सवैया कर रहे थे.
पुलिस जीप क्षतिग्रस्त : ग्रामीणों के विरोध-प्रदर्शन में महगामा पुलिस वाहन का शीशा पत्थर लगने से टूट गया. दौरान पुलिस ने भी अपनी शक्ति का प्रर्दशन किया.
डंडा चलाकर कर दी पिटायी : पुलिस ने ग्रामीणों पर डंडा चलाकर पिटायी कर दी. डंडा लगने से उपमुखिया बसडीहा गांव निवासी चुन्नू मुर्मू, लखनलाल मुर्मू घायल हो गये. वहीं टीयर गैस छोड़ने से मची अफरा-तफरी में बसडीहा निवासी मोहित लाल पंडित के पांव जख्मी हो गये.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से उग्र ग्रामीणों ने बोआरीजोर-ललमटिया मुख्य मार्ग को बसडीहा चौक के पास शाम 4 बजे से सड़क जाम कर दिया. जाम स्थल पर पुलिस के साथ इसीएल पदाधिकारी जीएम आॅपरेशन बीके नायक, एसएन राव यादव, बम बम सिंह तथा बिड़ला कंपनी के आशुतोष भट्टाचार्य व सोमनाथ उपस्थित थे. वहीं प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के रूप में बोआरीजोर अंचल निरीक्षक राजकिशोर सिंह मौजूद थे.
” राजमहल कोल परियोजना के अधिकृत जमीन से 50 फीट पीछे काम कराया जा रहा था. मगर ग्रामीणों ने जबरन काम को रोका. इस कारण यह स्थिति बनी.
– बीके नायक, जीएम ऑपरेशन, इसीएल
” ईसीएल पुलिस की सह पर क्षेत्र के रैयतों की जमीन को हड़पने का काम किया. ग्रामीणों ने विरोध किया तो डंडा चलाकर घायल कर लोगों की आवाज को दबाने का काम किया गया है. आगे भी विरोध जारी रहेगा.
– चुन्नू मुर्मू , उपमुखिया सह रैयत
ग्रामीणों ने ईसीएल के काम को रोका. पुलिस द्वारा जब समझाने का प्रयास किया गया तो पत्थर चलाकर वाहन क्षतिग्रस्त किया गया. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर छह चक्र टीयर गैस छोड़ा है. फायरिंग नहीं हुई है. डंडा चलाया गया है.
– समीर कुमार सवैया, एसडीपीओ महगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement