इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसमें महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार की जगह बनायी गयी है. जिला आयुष पदाधिकारी डा पीएन झा की देखरेख में केके स्टेडियम में दो दिनों से आयोजित नि:शुल्क योग शिविर का सोमवार को विधिवत समापन किया गया.
यह शाम साढ़े छह बजे संपन्न हुआ. इसमें उमाकांत पांडेय, विजय प्रसाद राय, विजया सिंह, अनुज वर्णवाल, राजीव रंजन सिंह, संजय चक्रवर्ती, सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने योगाभ्यास कराया. शिविर में बड़ी संख्या में सरकारी व गैर सरकारी लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर डा एनसी झा, डा सीके शाही, डा सुनील कुमार, डा भारद्वाज, प्रतिमा देवी, डा मकरंद मिश्रा, भूमि मांझी, अनिल वैद्य, बासुदेव यादव, गायत्री वर्णवाल, आनंदी वर्णवाल, रतन वर्णवाल, आरती पांडेय, सौरभ दूबे, राम नरेश पांडेय, अरुण शेखर पांडेय, सविता पांडेय, सुभाष कुमार, अंशु, राजेंद्र रजक, कल्याणी देवी, इंदू झा, रीना देवी आदि मौजूद थे.