एसपी के तबादले की मांग
देवघर : मानिकपुर निवासी राहुल शर्मा हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ व विद्यार्थी परिषद ने ग्रामीणों के साथ मिल कर वीआइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन किया.
इस दौरान राहुल के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग एसपी से की गयी. वहीं मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की गयी. धरना में शामिल नेता, कार्यकर्ताओं ने एसपी प्रभात कुमार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अविलंब तबादले की मांग की. कहा कि पुलिस कप्तान का सही नेतृत्व नहीं है. इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं.
हर दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्याएं, चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगा पाने में विफल है जिससे आम जन सहमे हुए हैं. वर्तमान एसपी के कार्यकाल में घटनाएं बढ़ी हैं. छोटी-छोटी घटना का भी पुलिस उदभेदन नहीं कर पा रही है.
इनके कार्यकाल में अवैध कोयला सहित अन्य अनैतिक कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है. पुलिस सही घटनाओं को दबाती है. वहीं झूठी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है. धरना का नेतृत्व मजदूर संघ के हरिहर यादव ने किया.
वहीं संचालन प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया. मौके पर नवल किशोर मंडल, रघुपति पंडित, मंगल मंडल, मृतक के परिजन बीरबल शर्मा, महेश यादव, दिलीप राणा, त्रिलोकी शर्मा, जवाहर लाल शर्मा, हरि यादव, खुबलाल यादव, रोहित यादव, लाल मोहन यादव, जय किशोर तुरी, जितेंद्र शर्मा,हरि रमानी, कमल शर्मा, रुपेश वर्णवाल, विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सूरज झा, बबलू कुमार राय, जिला संयोजक सौरभ सुमन, भूपेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.