21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ:एंकर व उसमान ने गुरुजी और पंकज की शिनाख्त की

मधुपुर : तीन दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एंकर व उसमान को जेल भेज दिया गया. तीन दिनों में पुलिस ने काफी कुछ सुराग हासिल किये पर कई मामलों में एंकर व उसमान पुलिस को बरगलाता रहा. पूछताछ में एंकर व उसमान ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या व लूट […]

मधुपुर : तीन दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एंकर व उसमान को जेल भेज दिया गया. तीन दिनों में पुलिस ने काफी कुछ सुराग हासिल किये पर कई मामलों में एंकर व उसमान पुलिस को बरगलाता रहा. पूछताछ में एंकर व उसमान ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या व लूट मामले में जिस शार्प शूटर गुरुजी को लाया गया था दरअसल उसका असली नाम संजय यादव है. वह हजारीबाग जेल से सजा काट कर निकला था. अब जेल से ही पूरा पता सामने आयेगा. वहीं पंकज का असली नाम विजय राय बताया जाता है. दोनों ने बताया कि घटना के दिन अपाची बाइक को जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का रउफ चला रहा था. जिसमें गुरुजी और पंकज बैठा था. गुरुजी ने बमबाजी की.
पंकज ने गोली चलायी और पिस्टल लहराते हुए सभी भाग निकले. दूसरे बाइक पर एंकर दास और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भदवा निवासी मिस्टर अंसारी सवार था. दोनों ने बताया कि पंकज व गुरूजी मधुपुर में एक दर्जी के दुकान में पूर्व में काम भी कर चुका है. घटना में मुखबिर की भूमिका निभाने वाले पेट्रोल पंप कर्मी की सबसे पहले उसमान मियां से ईंट खरीदने के क्रम में जान पहचान हुआ था. उसके बाद ही घटना की योजना बनायी थी. बताया जाता है कि दोनों अपराधियों का बिहार व बंगाल के अपराधियों से जुड़ने का सबसे बड़ा कारण उसमान मियां के घर से पिस्टल बनाने और बेचने का कारोबार के अलावे नियामतपुर के मुजरा पट्टी में अस्थायी अड्डा के दौरान हुई. हालांकि दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष सभी राज नहीं उगले. सभी बड़े वारदात के संबंध में जानकारी नहीं देकर पुलिस को बरगलाते रहा.
घटना के समय एसडीपीओ रहे अशोक कुमार सिंह तीन महीनों के लिए प्रशिक्षण में नेतरहाट चले गये हैं. पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा भी एंकर व उसमान के रिमांड की अवधि दौरान छुट्टी पर रहे. कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिन्हा भी एक सप्ताह पूर्व मधुपुर से बदल कर रांची चले गये. पदोन्नति के कारण उनका तबादला हुआ.
घटना के तीन दिन बाद मधुपुर थाना के कार्यभार संभालने वाले प्रशिक्षु आइपीएस सुजाता कुमारी का भी तबादला एक सप्ताह पूर्व हो गया. एंकर व उसमान से रिमांड अवधि तक पुलिस के वरीय अधिकारी एंकर व उसमान से पूछताछ के लिए थाना नहीं पहुंचे. यहां तक कि प्रभारी एसडीपीओ भी एक बार चंद मिनटों के लिए आये. तीनों दिन पुलिसिया सुस्ती का फायदा उठाते हुए दोनों ने पुलिस को इधर-उधर भटका कर समय निकाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें