देवघर : संताल परगना के युवाओं के लिए खुशखबरी है. पिछले दिनों एयरफोर्स भर्ती रैली की जो घोषणा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और एयरफोर्स के अधिकारी ने देवघर में की थी. एयरफोर्स भर्ती रैली की तिथि घोषित हो गयी है. संताल परगना के युवाओं के लिए बोकारो के चंदनकियारी में पांच से आठ जुलाई तक भर्ती रैली होगी.
श्रावणी मेले के कारण भर्ती रैली के स्थान में परिवर्तन किया गया है. पहले फेज में जामताड़ा और पाकुड़ जिले के युवाओं के लिए पांच व छह जुलाई को भर्ती रैली होगी. जिसमें पांच जुलाई को लिखित परीक्षा व एडप्टेबिलिटी टेस्ट-1 और छह जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा(पीएफटी) और एडप्टेबिलिटी टेस्ट -2 होगी. वहीं देवघर, साहेबगंज, दुमका व गोड्डा के युवाओं के लिए सात जुलाई को लिखित परीक्षा, एडप्टेबिलिटी टेस्ट-1 व आठ जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा और एडप्टेलिबिटी टेस्ट-2 के बाद नियुक्ति होगी.
इन पदों के लिए होगी भर्ती : एयरफोर्स में ग्रुप वाई विधाओं(गैर तकनीकी) अॉटोमोबाइल टेक्नेशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर और वायु सेना (पुलिस) में एयरमैन के रूप में नियुक्ति होगी.
बोकारो जिले के चंदनकियारी में होगी भर्ती रैली
जामताड़ा और पाकुड़ के युवाओं के लिए : पांच व छह जुलाई को
देवघर, साहेबगंज, दुमका व गोड्डा के लिए : सात व आठ जुलाई को
श्रावणी मेले को लेकर हुआ स्थल परिवर्तन