24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर भूमि घोटाला: 2004 में जारी एनओसी का आदेश-पत्र मांगा

देवघरा: देवघर भूमि घोटाला की जांच कर रही सीबीआइ ने कई दस्तावेज डीसी राहुल पुरवार से मांगा है. डीसी के निर्देश पर सीबीआइ को जल्द दस्तावेज मुहैया कराने के लिए शनिवार को एसी शिवेंद्र सिंह ने आनन-फानन में अपने कार्यालय में बैठक बुलायी. बैठक में रजिस्ट्रार डा ज्योति कुमार सिंह, देवघर सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह […]

देवघरा: देवघर भूमि घोटाला की जांच कर रही सीबीआइ ने कई दस्तावेज डीसी राहुल पुरवार से मांगा है. डीसी के निर्देश पर सीबीआइ को जल्द दस्तावेज मुहैया कराने के लिए शनिवार को एसी शिवेंद्र सिंह ने आनन-फानन में अपने कार्यालय में बैठक बुलायी. बैठक में रजिस्ट्रार डा ज्योति कुमार सिंह, देवघर सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह व मोहनपुर सीओ परितोष ठाकुर थे.

बैठक में एसी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द दस्तावेज सीबीआइ को मुहैया कराने की जिम्मेवारी दी. इसमें मुख्य रूप से सीबीआइ द्वारा 14 जनवरी 2004 को डीसी के गोपनीय शाखा से जारी जमीन के एनओसी का आदेश पत्र मांगा गया है. इसमें आदेश पत्र जारी करने वाले डीसी का नाम भी मांगा गया है.अधिकांश देवघर अंचल के कई मौजा के दस्तावेजों की अभिप्रमाणित व ऑरिजनल कॉपी मांगी गयी है.

सीबीआइ द्वारा लक्ष्मीपुर इस्टेट व रोहिणी इस्टेट की जमींदारी रिटर्न की ऑरिजनल कॉपी भी मांगी है ताकि बंदोबस्त जमीन का पता लगाया जा सके. बैठक में मोहनपुर अंचल के घोटाले से जुड़े मौजा के दस्तावेज पूर्व में ही पहले सीबीआइ को सौंप दिये जाने की बात कह गयी. बावजूद जो भी दस्तावेज मांगा जायेगा उसे उपलब्ध कराया जायेगा.

सीबीआइ ने कौन-कौन सा दस्तावेज मांगा

– 14 जनवरी 2004 में डीसी के गोपनीय शाखा से जारी आदेश पत्र

– एनओसी के मामले में प्रशासन द्वारा हाइकोर्ट में दायर शपथ पत्र की कॉपी

– लक्ष्मीपुर व रोहिणी इस्टेट का ऑरिजनल जमींदारी रिटर्न

– करनीबाद, कुंडा, मधुसूदन छोरांट, मदारीचक व पाथरौल मौजा के नक्शा का अभिप्रमाणित कॉपी

– करनीबाद मौजा के जमाबंदी नंबर 39/4, मधुसूदन छोराट के जमाबंदी नंबर 6, मदारीचक के जमाबंदी नंबर 13 व सात का ऑरिजनल खतियान

– मधुसूदन छोराट मौजा का एलए केस संख्या 90/1945-46 तथा मदारीचक मौजा का केस संख्या 21/1937-38 व दो का अभिप्रमाणित कॉपी इसके अलावा कई दस्तावेज मांगी गयी है.

‘ सीबीआइ की मांग पर संबंधित विभाग में चिह्न्ति किया जा रहा है. इसमें अधिकांश देवघर अंचल के दस्तावेज शामिल हैं. कुछ दस्तावेज पूर्व में ही सीबीआइ को उपलब्ध करा दिया गया है. शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश बैठक में दिया गया. 10 दिनों के अंदर सारे दस्तावेज सीबीआइ को सौंप दिये जायेंगे’
– शिवेंद्र सिंह, एसी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें