30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में बढ़ी चिंता

देवघर : श्रावणी मेला-2016 के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये. मगर इनमें से दो निर्णयों से मोहनपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में अभी से चिंता बढ़ गयी है. प्रशासन की अोर से लिये गये […]

देवघर : श्रावणी मेला-2016 के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये. मगर इनमें से दो निर्णयों से मोहनपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में अभी से चिंता बढ़ गयी है. प्रशासन की अोर से लिये गये निर्णय के अनुसार, श्रावणी मेला के दौरान गोड्डा व भागलपुर से होते हुए हंसडीहा होकर देवघर शहर की अोर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को चौपा मोड़ से वापस हिंडोलावरण के रास्ते कुंडा मोड़ अौर उसके बाद शहर में प्रवेश कराये जाने की योजना है.
ग्रामीण रामदेव प्रसाद, संजय दास, सुरेश यादव ने बताया कि, मेला पूरे एक माह तक चलेगा. इस दौरान रोजगार व इलाज की समस्या उत्पन्न होनेे पर अमडीहा, डुमरथर, दहीजोर, बाराकोला समेत कई अन्य गांवों के लोग देवघर कैसे पहुंचेंगे. इमरजेंसी रहने पर समस्या विकराल हो सकती है. इस पर प्रशासन ने विचार नहीं किया. जबकि पिछले वर्ष दुमका की अोर से आने वाली गाड़ियों को हिंडोलावरण से अौर गोड्डा, हंसडीहा से चौपामोड़ होते हुए देवघर आने के लिए महेशमारा (पुराने कोल्ड स्टोरेज)से कुंडा मोड़ होते हुए देवघर शहर में प्रवेश होता था. मगर इस वर्ष प्रशासनिक निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो सकती है.

इस समस्या पर प्रशासन व पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी को विचार करना चाहिये. उल्लेखनीय है कि, गत दिनों समाहरणालय में डीसी की अध्यक्षता व एसपी की मौजूदगी में बस, अॉटो व मैजिक अॉनर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें विभिन्न दिशाअों से होकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ-साथ छोटी गाड़ियों के परिचालन पर भी विस्तृत चर्चा की गयी थी. इस क्रम में दुमका से होकर देवघर आने वाली गाड़ियों को हिंडोलावरण से कुंडा मोड़ व फिर शहर में प्रवेश कराये जाये का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें