12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के राज्यपाल पहुंचे बाबा मंदिर, मांगी राज्य की सुख-समृद्धि

देवघर : बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद सपत्नीक बाबामंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना की. उन्हें आचार्य पिंकू महाराज के नेतृत्व में 11 वैदिकों ने मंत्राेच्चार के साथ पूजा करायी. इसके बाद पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय गये. वहां सभा की ओर से महामहिम का स्वागत किया गया. राज्यपाल ने […]

देवघर : बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद सपत्नीक बाबामंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना की. उन्हें आचार्य पिंकू महाराज के नेतृत्व में 11 वैदिकों ने मंत्राेच्चार के साथ पूजा करायी. इसके बाद पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय गये.
वहां सभा की ओर से महामहिम का स्वागत किया गया. राज्यपाल ने कहा कि बाबा की पूजा-अर्चना कर संपूर्ण बिहार यानी बिहार-झारखंड में सुख-शांति व सदभावना की कामना की. कहा : यहां आकर काफी अच्छा लगा. उम्मीद है बाबा हमारी कामना अवश्य स्वीकार करेंगे. तीर्थपुरोहितों ने बहुत स्वागत किया. सभा के प्रति आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने पंडा धर्मरक्षिणी सभा के रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी किये.
पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने किया स्वागत
पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद को तिलक लगाया तथा शॉल व रुद्राक्ष भेंट की. इसके बाद सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री नितायचांद, अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इससे पहले महामहिम श्री कोविंद सुबह करीब 10 बजे कुंडा स्थित हवाई अड्डा पहुंचे.
वहां से सीधे सर्किट हाउस गये. सर्किट हाउस से स्नानादि कर मंदिर पहुंचे. इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद मोहन तिवारी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर स्टेट पुजारी गोपाल पंडित, मंदिर उपचारक भक्ति नाथ फलाहारी, सोना सिन्हा, सुबोध कुमार, संजय मिश्र, प्यारे लाल, उदय परिहस्त आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें