देवघर: विधि-व्यवस्था के उद्देश्य से एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा तीन इंस्पेक्टर व पांच एसआइ को ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मधुपुर थाने का नया प्रभारी व इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को बाबा मंदिर थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
इसके अलावा इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह को पालोजोरी अंचल के नये इंस्पेक्टर के ताैर पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावे जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह को करौं थाना का नया थाना प्रभारी, संतोष कुमार पांडेय को मारगोमुंडा का नया थाना प्रभारी व दीपक कुमार को सोनारायठाढ़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
करौं थाना प्रभारी सुकरु उरांव को हटा कर जसीडीह थाने में जेएसआइ व मारगोमुंडा थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को हटा कर पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में जिलादेश जारी कर एसपी ने अविलंब इन पुलिस पदाधिकारियों को नवपदस्थापित स्थान पर योगदान का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि जिले के नगर, जसीडीह व मधुपुर थाना इंस्पेक्टर स्तर के प्रभारी के तौर पर स्तरोन्नत किया गया है. इस क्रम में जसीडीह के इंस्पेक्टर विनोद कुमार को ही वहां का प्रभारी बनाया गया है. वहीं नगर थाना प्रभारी एसके महतो प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बन गये. ऐसे में एसपी के आदेश पर पुन: उन्होंने नगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है.