25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में ग्राहक का बैग काट डेढ़ लाख उड़ाया

देवघर: नगर थानांतर्गत यूनियन बैंक की देवघर शाखा में पैसे की निकासी करने पहुंचे रामपुर, बैजनाथपुर निवासी रविंद्र नाथ चौधरी के थैला काट कर उच्चकों द्वारा डेढ़ लाख रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही मामला रहस्यमय बना है. इस संबंध में ग्राहक ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर […]

देवघर: नगर थानांतर्गत यूनियन बैंक की देवघर शाखा में पैसे की निकासी करने पहुंचे रामपुर, बैजनाथपुर निवासी रविंद्र नाथ चौधरी के थैला काट कर उच्चकों द्वारा डेढ़ लाख रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही मामला रहस्यमय बना है.

इस संबंध में ग्राहक ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्राहक के अनुसार घटना बैंक परिसर की है. वहीं बैंक व नगर पुलिस का दावा है कि घटना बैंक में नहीं हुई है. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि बैंक में कोई भीड़ नहीं थी. काउंटर पर मात्र दो-तीन लोग थे. रुपया निकासी कर वे सीधे बैंक से निकले हैं और घर गये हैं. थाना प्रभारी बिरजू गंझू भी मामले की छानबीन में यूनियन बैंक पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उन्होंने कहा कि रुपया निकासी कर दो व्यक्ति बैंक से सुरक्षित निकले हैं. उधर, यूनियन बैंक के प्रभारी प्रबंधक देवव्रत मिश्र ने भी बैंक परिसर की घटना होने से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि ग्राहक ने आकर खुद को एसबीआइ का कर्मी बताया और एफडी तोड़ा. 11:53 के आसपास उन्होंने ढ़ाई लाख रुपया रिसीव किया. इसके बाद पासबुक प्रिंट करा कर चले गये. करीब एक घंटे बाद वापस लौटे और बैंक परिसर में थैला काटे जाने की बात कही. रात तक मामला स्पष्ट नहीं हो सका था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें