30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिली कम्युनिटी कॉलेज की मान्यता

देवघर: मानव संसाधन विकास मंत्रलय भारत सरकार से एएस कॉलेज देवघर को कम्युनिटी कॉलेज की मान्यता मिली है. देवघर में होटल इंडस्ट्रीज में रोजगार की संभावना को देखते हुए फरवरी के प्रथम सप्ताह से जॉब ओरियेंटेड 50 सीटों के लिए हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट कोर्स शुरू होगा. यह कोर्स छह माह का होगा. एक वर्ष में दो […]

देवघर: मानव संसाधन विकास मंत्रलय भारत सरकार से एएस कॉलेज देवघर को कम्युनिटी कॉलेज की मान्यता मिली है. देवघर में होटल इंडस्ट्रीज में रोजगार की संभावना को देखते हुए फरवरी के प्रथम सप्ताह से जॉब ओरियेंटेड 50 सीटों के लिए हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट कोर्स शुरू होगा.

यह कोर्स छह माह का होगा. एक वर्ष में दो सत्र का आयोजन किया जायेगा. मान्यता मिलने के बाद कोर्स के सफल संचालन के लिए कॉलेज प्रशासन ने अग्रिम पांच सत्र के लिए 1.11 करोड़ का बजट भेजा था. तत्काल यूजीसी ने 35.24 लाख रुपये की मंजूरी दी है. यह जानकारी एएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

उन्होंने कहा कि होटल इंडस्ट्रीज में आवश्यकताओं को देखते हुए होटल प्रबंधनों के साथ बैठक कर सिलेबस तैयार किया जायेगा. कोर्स के सफल संचालन के लिए निदेशक व प्रिंसिपल अलग-अलग होंगे. साथ ही चार से पांच फैकेलिटी हायर किये जायेंगे. बैंक एकाउंट खोलने व मैनडेड फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया तय करने के लिए 20 जनवरी को रांची में मीटिंग बुलायी गयी है.

उन्होंने कहा कि ड्रॉप आउट छात्रों की बढ़ती संख्या, नियमित कोर्स में दाखिला नहीं लेने की विवशता व खराब रिजल्ट आदि की वजह से पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों को देखते हुए कम्युनिटी कॉलेज की जरूरत महसूस की जा रही थी. सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन ने पहल करते हुए अनुशंसा की थी. इससे पहले दिल्ली में आयोजित मीटिंग में यूके, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया आदि देश के प्रतिनिधियों ने झारखंड में कम्युनिटी कॉलेज की आवश्यकता पर जोर दिया था. झारखंड में पॉलिटेक्निक कॉलेज धनबाद व सामान्य कोर्स के तहत टाटा कॉलेज चाइबासा को कम्युनिटी कॉलेज की मान्यता मिली है. उन्होंने कहा कि जॉब ट्रेनिंग के दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपये के हिसाब से भुगतान भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज को मान्यता दिलाने में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की सामान रूप से भागीदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें