30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सीट पर प्रत्याशी देगा मेलर समाज : दामोदर

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित खरवा गांव में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की सभा हुई. सभा में मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह ने कहा कि लोक सभा चुनाव में मेलर समाज गोड्डा सीट पर अपना प्रत्याशी देगा. चुनाव से पहले हमारी मांगें पूरी कर ली गयी, तो दुमका व राजमहल से भी मेलर समाज […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित खरवा गांव में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की सभा हुई. सभा में मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह ने कहा कि लोक सभा चुनाव में मेलर समाज गोड्डा सीट पर अपना प्रत्याशी देगा. चुनाव से पहले हमारी मांगें पूरी कर ली गयी, तो दुमका व राजमहल से भी मेलर समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. प्रत्याशी की घोषणा समय पर कर दी जायेगी.

श्री सिंह ने मेलर समाज से लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेलर समाज को हमेशा धोखा देकर वोट लिया गया. किसी भी राजनीति दल ने उनकी लड़ाई नहीं लड़ी, जिसने भी उनकी आवाज उठायी, उसमें वोट का स्वार्थ छिपा था. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उनकी मांगों को लगातार उठाये जाने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि सांसद निशिकांत ने उनकी आवाज तो जरूर उठायी है, लेकिन उनकी पार्टी का यह मुद्दा कभी नहीं बना.

आखिर उनकी पार्टी भाजपा ने मेलर समाज की लड़ाई क्यों नहीं लड़ी. भाजपा समेत झाविमो व अन्य दलों ने मेलर समाज को उपेक्षित रखा. उन्होंने कहा कि जरमुंडी के विधायक हरिनारायण राय ने भी मेलर समाज के लिए कुछ नहीं किया. मेलर समाज चुनाव में इसका जवाब देगी. इस अवसर पर खरवा में कार्यालय का उदघाटन हुआ. मौके पर प्रभारी गणोश राय, जीवन राय, रामनारायण सिंह, प्रेमचंद्र राय, जयप्रकाश राय, दीनदयाल सिंह, प्रेमचंद्र सिंह, दामोदर राय, बुधन राय, त्रिभूवन, गोपाल सिंह, ज्ञान राय व सूर्यदेव सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें