डीडीसी ने आठ जून कोे पत्रांक 61 में सिविल सर्जन को पत्र भेजकर जिप सदस्य पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पिछलेे दिनाें सुरेश दास ने डीसी, डीडीसी व एसपी को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि मोेबाइल नंबर 8873517852 से फोन कर उन्हें धमकी दी गयी और 15 हजार रुपये मांगे गये हैं. फोन करने वाले ने खुद को जिला परिषद सदस्य बताया था. डीडीसी ने शिकायत मिलने के बाद अपनी गोपनीय शाखा से उक्त मोेबाइल नंंबर का पता कराया.
इसमें पता चला कि उक्त फोन नंबर जिप सदस्य महेंद्र यादव का अधिकारिक नंबर है. डीडीसी नेे जिला परिषद कार्यालय में सभी जिप सदस्याें की मोेबाइल नंबर की विवरणी से भी इसकी मिलान की तो स्पष्ट हो गया कि उक्त नंबर जिप सदस्य महेंद्र यादव का ही है. डीडीसी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए डीसी केे पास भी पत्र भेेज दिया है.