13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के अभाव में योजना का काम बंद

देवघर: देवीपुर प्रखंड के कपसिया गांव के किसानों ने उप विकास आयुक्त को ज्ञापन दिया है. कहा है कि मनरेगा के तहत इस गांव में लगभग डेढ़ दर्जन कूप का निर्माण कार्य जारी है. इन सभी कूपों के निर्माण का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, लेकिन पैसे के अभाव में काम बंद […]

देवघर: देवीपुर प्रखंड के कपसिया गांव के किसानों ने उप विकास आयुक्त को ज्ञापन दिया है. कहा है कि मनरेगा के तहत इस गांव में लगभग डेढ़ दर्जन कूप का निर्माण कार्य जारी है. इन सभी कूपों के निर्माण का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, लेकिन पैसे के अभाव में काम बंद हो गया है.

लाभुकों को चिंता सता रही है कि एग्रीमेंट के अनुसार समय कम ही बचा है, लेकिन सरकार की ओर से राशि नहीं मिलने के कारण अधूरा रहने की अंदेशा है. किसानों को अंदेशा है कि बरसात आ जाने से कूप धंस सकती है. ज्ञापन के अनुसार बरसात के पूर्व ही काम पूर्ण कराने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राशि मुहैया कराने की याचना की है. लाभुक सुबोध मांझी का योजना संख्या 67/12-13 है. इन्हें महज 46 हजार के लगभग ही मिला है. दूसरे लाभुक फतेलाल
मरीक हैं.

इन्हें योजना संख्या 40/12-13 में 46 हजार, तीसरे लाभुक सुफल मरीक को योजना संख्या 52/12-13 को 38 हजार, लाभुक गोविंद कुशवाहा को योजना संख्या 45/12-13 में 10 हजार व ज्योतिंद्र मरीक को योजना संख्या 54/12-13 में शून्य राशि मिली है. इसी प्रकार अन्य लाभुकों को भी घर से ही राशि लगाने की नौबत आ गयी है. लाभुकों ने डीडीसी से कूप निर्माण मद की राशि शीघ्र मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें