21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला: जसीडी में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप मालिक से रंगदारी मांगने का, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

जसीडीह : थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप निर्माणाधीन रेखा फ्यूल स्टेशन, पेट्रोल पंप के मालिक से प्रतिबंधित जेपीसी को सदस्यों द्वारा रंगदारी व जान मारने की धमकी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर जसीडीह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप निर्माणाधीन रेखा फ्यूल स्टेशन, पेट्रोल पंप के मालिक से प्रतिबंधित जेपीसी को सदस्यों द्वारा रंगदारी व जान मारने की धमकी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
घटना को लेकर जसीडीह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात दो बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगी गयी थी. पंप पर उपस्थित कर्मियों ने एक व्यक्ति की पहचान चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के धोवाना निवासी प्रयाग यादव के रूप में की है. घटना को लेकर पंप के मलिक दिलीप उपाध्याय के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि रविवार की देर रात दिलीप उपाध्याय का छोटा भाई मनोज उपाध्याय, गार्ड एवं कर्मियों के साथ निर्माणाधीन पेट्रोल पंप का काम करा रहा थे. इसी दो अपराधी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंप पर आकर दिलीप उपाध्याय के बारे में पूछताछ करने लगे. उन्होंने खुद को जेपीसी का सदस्य बताया. कहा कि जब तक दो लाख रुपये नहीं दिया जायेगा तबतक पंप को चालू नहीं करने दिया जायेगा. मुख्य सड़क पर जाकर उन्होंने फायरिंग भी की.

सीमावर्ती क्षेत्रों में जेपीसी फिर पसार रहा पांव
देवघर.जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प रेखा फ्यूल सेंटर के मालिक से प्रतिबंधित संगठन जेपीसी द्वारा फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर से जेपीसी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इस घटना से प्रतीत हो रहा है कि जेपीसी एक बार फिर से सीमावर्ती क्षेत्रों अपना पांव पसार रही है. छह वर्ष पूर्व जेपीसी का जसीडीह व मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत था. जसीडीह व मोहनपुर थाने में कथित जेपीसी से जुड़े अपराधियों ने लेवी मांगने की घटना से लेकर फायरिंग व धमकी तक की कई घटना को अंजाम दिया है. जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर समेत, विशनपुर, दर्दमारा, देवपुरा इलाके में कई बार जेपीसी ने दस्तक दी है. मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के तो करीब दो दर्जन गांव जेपीसी से प्रभावित रहा है. मोहनपुर के तिलैया पहाड़ी के पास तो पुलिस की मुठभेड़ में जेपीसी के कथित एरिया कमांडर राजेश मांझी मारा गया था.पुलिस ने हथियार व जेपीसी का पर्चा बरामद किया था. इससे पहले नवाडीह पुल के पास ठेकेदार विष्णु यादव की हत्या कथित जेपीसी के सदस्यों ने गोली मारकर कर दी थी. इसमें कई स्थानीय लोगों के भी जेपीसी से जुड़े होने के बाद नाम आये थे, उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. मोहनपुर इलाके में रढ़िया, तिलैया, सलैया, बजरमरुआ, रक्सा व जितमहला इलाके में जेपीसी ने ठेकेदारों से कई बार लेवी की मांग की थी. इसमें कई सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें