अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव जनमेजय ठाकुर ने प्रपत्र-क की हस्ताक्षरित प्रति तीन प्रतियों में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश डीसी देवघर को दिया है. इधर जिला शिक्षा अधीक्षक को साक्ष्य अभिलेख के साथ प्रपत्र क की प्रति चौबीस घंटे में विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
इससे पहले शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले में डीसी देवघर के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर उदय नारायण शर्मा ने नगर थाना देवघर में 4 मई 2016 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.