मधुपुर: प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीएलओ की एक बैठक बीडीओ संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए 17 बिंदुओं की जानकारी बीएलओ को दी गयी. बीडीओ ने कहा कि इन बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाना है.
उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता है उसे मतदान केंद्र में बांटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र का फोटोग्राफ लेना है, ताकि उसे ऑनलाइन किया जा सके. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रो पर पेयजल, शौचालय व बिजली का होना जरूरी है. उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर कार्यालय में जमा करें. मौके पर प्रशिक्षक अशोक कुमार, दयाशंकर मिश्र के अलावे प्रमुख बबीता देवी आदि मौजूद थे.
पालोजोरी में सूची व्यवस्थित करने का निर्देश
पालोजोरी. त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने व बूथों में पुनर्व्यवस्था के लिये प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को बीएलओ का एक दिवसीय प्रशक्षिण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीडीओ विशाल कुमार ने बताया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस दौरान बीडब्ल्यूओ सुधीर कुमार, परश चन्द्र राय, बच्चन प्रसाद सिंह, बीएलओ उत्पल भट्टाचार्य, सुबोध पंडित, सुनिता कुमारी, प्रमोद कुमार राय, लखन चन्द्र राय आदि मौजूद थे.
सोनारायठाढ़ी में भी मिला प्रशिक्षण
सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकरी जहुर आलम की देख रेख में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक की. आम लोगों की सुविधानुसार नये स्तर से मतदान केंद्रों का गठन करने के बारे में बताया गया. बैठक में बीडब्ल्यूओ विपिन कुमार सिंह, बीपीओ रोशन कुमार सिंह, प्रभारी जीपीएस भाग्यधर पाल, बीएलओ उषा देवी, पुष्पा देवी, एलिजाबेथ मुर्मू, मीरू किस्कू, चंपा देवी आदि थे.
मतदाता सूची में जोड़ें नये नाम: बीडीओ
सारठ बाजार. प्रखंड के किसान भवन में बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने बीएलओ के साथ बैठक की. बैठक में प्रशिक्षक प्रदीप मंडल व हरिमोहन यादव द्वारा बीएलओ को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. बीडीओ ने बताया कि 18 वर्ष उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें व मृत अथवा स्थानांतरित लोगों को नाम मतदाता सूची से हटायें. मौके पर बीएलओ प्रकाश कापरी, सुनील यादव, रवि झा, टुनटुन अंसारी, बिमल सिंह, सुधीर वर्मा थे.