देवघर: खोरादह मुहल्ले में रहने वाले अनिल दास की पत्नी शीला देवी ने नगर थाना में एकमत होकर गाली-गलौज करने व मारपीट कर रुपया सहित सामान छिनतई की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. मामले में खोरादह मुहल्ले के ही बुधन यादव, बबली यादव, प्रदीप यादव, ललिता देवी व बिल्ला देवी को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि कांड संख्या 432/13 में नगर थाने के एएसआइ अयोध्या तिवारी ने नौ जनवरी की सुबह करीब 10 बजे पुलिस बलों के साथ उनके आवास पर पहुंच कर कुर्की-जब्ती की. इसके आधे घंटे बाद सभी आरोपित उनके यहां आकर गाली-गलौज करने लगे. एक आरोपित ने बाल पकड़ कर खींचा. दूसरे ने कपड़े फाड़ दिया. वहीं तीसरे ने गलत नीयत से बांह पकड़ लिया, जबकि चौथे आरोपित ने पिस्तौल का भय दिखा कर गले से 60 हजार की कीमत का सोने की चेन खींच लिया. आरोपितों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की.
इस क्रम में आरोपित कुर्की के बाद घर में बचा अन्य सामान भी ले गया. उन सामान में जेवर दुकान व तिजोरी की चाबी भी थी. अब दुकान में भी चोरी की आशंका है. इस संबंध में नगर थाने में कांड संख्या 38/14 दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.