28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडा में 9.12 एकड़ जमीन का दिया एनओसी

देवघर: अधिकारियों ने भू-माफियों की सांठ-गांठ से देवघर में आंख बद कर जमीन की एनओसी दे डाली. जाली सेल सर्टिफिकेट के जरिये मौजा ही बदल डाला गया व इसके बाद एनओसी लेकर जमीन की बिक्री कर दी गयी. सीबीआइ ने अपने अपील में इन दिनों कुंडा मौजा के सेल डीड संख्या 26/1938 में जिस जमीन […]

देवघर: अधिकारियों ने भू-माफियों की सांठ-गांठ से देवघर में आंख बद कर जमीन की एनओसी दे डाली. जाली सेल सर्टिफिकेट के जरिये मौजा ही बदल डाला गया व इसके बाद एनओसी लेकर जमीन की बिक्री कर दी गयी.

सीबीआइ ने अपने अपील में इन दिनों कुंडा मौजा के सेल डीड संख्या 26/1938 में जिस जमीन का कागजात पब्लिक से मांगी है, उसमें 9.12 एकड़ जमीन है. यह जमीन कुंडा मौजा के अधीन है. तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा क जांच रिपोर्ट में यह बातें सामने आयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार जाली तौर पर सेल सर्टिफिकेट को पंजी डाला गया, इसके आधार पर स्थानीय अधिकारियों ने एनओसी के माध्यम से जमीन की बिक्री की अनुमति दी है.

कुंडा की जमीन को ठाढ़ीदुलमपुर में दर्शाया
जाली कागजात के आधार पर कुंडा मौजा की जमीन को ठाढ़ीदुमलपुर में दर्शा कर एनओसी निकाली गयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार सेल सर्टिफिकेट 26/1938 जो सेल सर्टिफिकेट पंजी के पृष्ठ संख्या 61 एवं 62 में डाला गया है. इसमें मौजा ठाढ़ीदुलमपुर थाना संख्या 403 में रकवा 9.12 एकड़ का हस्तांतरण दिखाया गया है. इसका मिलान इंडेक्स-2 से किया गया तो पाया गया कि इंडेक्स-2 पंजी पृष्ठ संख्या 107 पर मौजा मौजा कुंडा से संबंधित है. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि सेल सर्टिफिकेट के आधार पर स्थानीय अधिकारियों ने एनओसी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें