Advertisement
हंगामे की भेंट चढ़ी शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा की जांच
नियमित व नवनियुक्त शिक्षकों ने जांच प्रक्रिया पर उठाये सवाल नियमित व नवनियुक्त शिक्षकों ने जांच की प्रक्रिया पर किया हंगामा पदाधिकारियों की कार्यशैली पर शिक्षकों ने उठाये गंभीर सवाल लिपिकों के निलंबन व हेडक्वार्टर निर्धारण पर भी शिक्षकों ने दर्ज करायी आपत्ति पूर्व में जांच के लिए 17 और 25 मई की तिथि की […]
नियमित व नवनियुक्त शिक्षकों ने जांच प्रक्रिया पर उठाये सवाल
नियमित व नवनियुक्त शिक्षकों ने जांच की प्रक्रिया पर किया हंगामा
पदाधिकारियों की कार्यशैली पर शिक्षकों ने उठाये गंभीर सवाल
लिपिकों के निलंबन व हेडक्वार्टर निर्धारण पर भी शिक्षकों ने दर्ज करायी आपत्ति
पूर्व में जांच के लिए 17 और 25 मई की तिथि की गयी थी निर्धारित
हंगामा के कारण डीएसइ व प्रधान लिपिक नहीं रख पाये अपना-अपना पक्ष
देवघर : शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा मामले की जांच के लिए संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अच्युतानंद ठाकुर शनिवार को देवघर पहुंचे. दिन के करीब ढाई बजे सुनवाई के लिए वे जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान दर्जनों नियमित शिक्षक व नवनियुक्ति शिक्षकों ने पूरे जांच की प्रक्रिया पर हंगामा शुरू कर दिया. इससे अफरा-तफरी मची रही. कार्यालय कक्ष में ही पदाधिकारियों की कार्यशैली पर शिक्षकों ने कई गंभीर सवाल खड़ा करते हुए तू-तू, मैं-मैं शुरू कर दिया.
लिपिक द्वय मनीष कुमार व संतोष कुमार के निलंबन एवं निलंबन अवधि में हेडक्वाटर के निर्धारण पर भी सवाल उठाये. शिक्षकों के इस व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए आरडीडीइ ने जांच व सुनवाई कार्य स्थगित कर दिया. जांच व सुनवाई के लिए आरडीडीइ के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा मौजूद थे. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता सहित प्रधान लिपिक सदानंद ठाकुर भी जांच व सुनवाई में उपस्थित थे.
तीसरी बार भी टल गयी जांच व सुनवाई
संताल परगना आयुक्त के सचिव व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव के निर्देशानुसार जांच एवं सुनवाई 17 मई की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन, आरडीडीइ नहीं पहुंचे थे. पुन: जांच व सुनवाई के लिए 25 मई की तिथि निर्धारित की गयी थी.
दूसरी बार भी अपरिहार्य कारण से जांच व सुनवाई नहीं हो पायी थी. तीसरी बार चार जून की तिथि तय की गयी थी.
आरडीडीइ ने कहा
घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. नियमित एवं नवनियुक्त शिक्षकों ने तू-तू, मैं-मैं व हंगामा शुरू कर दिया. जांच व सुनवाई कार्य में बाधा उत्पन किया गया. पूरी घटना की रिपोर्ट विभाग को देंगे. साथ ही जांच व सुनवाई के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. इसके लिए नयी तिथि जल्द तय की जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो जांच के लिए स्थल बदला जायेगा.
– अच्युतानंद ठाकुर, आरडीडीइ, दुमका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement