Advertisement
प्लस टू के शिक्षकों को लेनी होगी नौंवी की कक्षाएं
देवघर : देवघर के प्लस टू स्कूलों के इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स परीक्षा परिणाम की समीक्षा शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की. आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में आयोजित समीक्षा बैठक में डीइओ ने प्लस टू के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्ट कहा कि वर्ग कक्ष में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से किसी प्रकार का […]
देवघर : देवघर के प्लस टू स्कूलों के इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स परीक्षा परिणाम की समीक्षा शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की. आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में आयोजित समीक्षा बैठक में डीइओ ने प्लस टू के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्ट कहा कि वर्ग कक्ष में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. प्लस टू स्कूलों में अगर कक्षा नवम की पढ़ाई के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं तो वहां प्लस टू के शिक्षकों को पठन-पाठन सुनिश्चित कराना होगा. डीइओ उदय नारायण शर्मा ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को विद्यालयवार देखा जा रहा है.
इस बार देवघर का इंटरमीडिएट साइसं व कॉमर्स का ओवर ऑल रिजल्ट 54 फीसदी हुआ है. साइंस स्ट्रीम का परीक्षाफल 45.17 फीसदी रहा. रिजल्ट को विद्यालयवार आंकड़ा संग्रह होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में एजुकेशन एसडीओ विनीत कुमार सहित सभी प्लस टू स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि उपस्थित थे.
यथाशीघ्र बॉयोमीट्रिक लगाने का निर्देश
शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सभी स्कूलों में बाॅयोमीट्रिक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि बॉयोमीट्रिक इंस्टॉलेशन में किसी प्रकार की परेशानी है तो अविलंब बात कर निराकरण करें.
छात्रों के खुद से हाजिरी बनाने पर जोर
प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में उपस्थित होने वाले बच्चे खुद से हाजिरी बनाये, यह सुनिश्चित करें. बच्चों के खुद से हाजिरी बनाने पर उपस्थिति में पारदर्शिता बनी रहेगी. इस आधार पर विद्यालय के विकास एवं शिक्षकों की सक्रियता के बारे में पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement