उक्त लोगों का कहना था कि अगर बिहार के मजदूर मनरेगा का कार्य इस गांव में करेंगे तो खदेड़ दिया जायेगा. हालांकि जांच के दौरान एइ ने शिकायत करने वालों ग्रामीणों का बयान कलमबद्ध नहीं किया व सीधे कार्य स्थल पर लगे मजदूरों से बारी-बारी कर नाम व पता पूछा. साथ ही बयान को कलमबद्ध किया. गुरुवार को काम में अधिकांश स्थानीय मजदूर ही लगे थे. एइ ने बताया कि तालाब व डोभा में कर रहे मनरेगा मजदूर स्थानीय लोग थे, कोई भी मजदूर बिहार का नहीं है. शिकायतकर्ता के बारे में पूछने पर एइ ने बताया कि उक्त लोग कार्य स्थल पर ही नही पहुंचे थे. जिससे उनलोगों से पूछताछ हो पाये. फरजी निकासी के बारे में पूूछे जाने पर एइ ने बताया कि कार्य स्थल पर कार्य कर रहे स्थानीय मजदूरों से जांच प्रतिवेदन में हस्ताक्षर लिया गया है. बीडीओ को रिपोर्ट दी जायेगी. इस दौरान जेइ निलेश कुमार व पोस्तवारी पंचायत के मुखिया नरेश यादव व समेत डोभा कार्य कर रहे मजदूर थे.
Advertisement
जांच: हथवारी में मनरेगा कार्यों की हुई जांच, ग्रामीणों ने किया, बाहरी मजदूर का विरोध
मोहनपुर : प्रखंड के पोस्तवारी पंचायत स्थित हथवारी गांव में मनरेगा के तहत तालाब व डोभा निर्माण में स्थानीय लोगों से कार्य न करवा कर बिचौलियों द्वारा बिहार के मजदूरों से कार्य करने की शिकायत पर गुरुवार को जांच में एइ अमित कुमार पहुंचे. जांच के दौरान ही हथवारी गांव के भैरो महतो, बुलाकी यादव, […]
मोहनपुर : प्रखंड के पोस्तवारी पंचायत स्थित हथवारी गांव में मनरेगा के तहत तालाब व डोभा निर्माण में स्थानीय लोगों से कार्य न करवा कर बिचौलियों द्वारा बिहार के मजदूरों से कार्य करने की शिकायत पर गुरुवार को जांच में एइ अमित कुमार पहुंचे. जांच के दौरान ही हथवारी गांव के भैरो महतो, बुलाकी यादव, बिनो यादव व किटु यादव ने एइ के समक्ष बिहार के मजदूरों द्वारा कार्य कराये जाने का विरोध किया.
क्या कहते हैं बीडीओ : किया कहते है बीडीओ शैलेन्द्र कुमार रजक ने कहा कि एइ की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. हथवारी गांव में तालाब व डोभा में हो रहे कार्य की जांच के अनुसार स्थानीय मनरेगा मजदूर ही कार्य कर रहे थे. जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेज दी जायेगी.
पोस्तवारी पंचायत में उठी सोशल ऑडिट कराने की मांग : 20 सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पूू राव ने पोस्तवारी पंचायत में सोशल ऑडिट कराने की मांग रखी है. श्री राव ने कहा कि पोस्तवारी पंचायत में बड़े पैमाने में मनरेगा में लूट-खसोट हुई है. इसकी उच्चस्तरीय जांच के साथ-साथ मनरेगा के सभी कार्यों की सोशल ऑडिट करायी जाये, इससे सच्चाई सामने आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement