देवघर: विधानसभा के निवेदन शूून्यकाल एवं गैर सरकारी संकल्प समिति की बैठक सर्किट हाउस में समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सदस्य सिल्ली विधायक अमित महतो भी शामिल थे. बैठक में विभागवार प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी.
इस दौरान ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल व नगर निगम की प्रगति रिपोर्ट पर समिति ने असंतुष्टि प्रकट की गयी. इंदिरा आवास की योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही नगर निगम द्वारा शहर में की गयी पीसीसी सड़कों के कार्यों की समीक्षा की व गुरुवार को समिति के अध्यक्ष व सदस्य निगम की पीसीसी सड़कों का निरीक्षण करेंगे.
पुनासी जलाश परियोजना के कार्यों में भी तेजी लाने को कहा गया. जरमुंडी विधायक बादल द्वारा विधानसभा के शून्यकाल में देवघर के पुराने सदर अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा का प्रश्न उठाया गया था, इसकी समीक्षा करते हुए समिति के अध्यक्ष व सदस्य ने पुराने सदर अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा को बहाल रखने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण से तालाब निर्माण की कार्य प्रगति पर भी समिति ने असंतुष्टि जतायी. गुरुवार को तालाब निर्माण का भी निरीक्षण किया जायेगा.
कितने ट्रांसफॉर्मर जले, नहीं बता सका ऊर्जा विभाग
बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने उर्जा विभाग से पूछा कि देेवघर जिले में कितने ट्रांसफॉर्म जले हुए हैं तो कार्यपालक अभियंता दसकी संख्या नहीं बता पाये. अध्यक्ष ने कहा कि बिजली, पानी व सड़क जैसे मुद्दे पर विभाग हमेशा गंभीर रहना चाहिए. बैठक में जो भी त्रुटियां मिली हैं, सबका स्थल निरीक्षण गुरुवार को किया जायेगा. बैठक में डीडीसी मीना ठाकुर, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, डीएओ एसएन सरस्वती, डीआरडीए डायरेक्टर इंदु रानी, डीएसडब्ल्युओ प्रियंका सिंह, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता व डीपीओ राजीव रंजन आदि थे.