23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल के छह जिलों के जिलाध्यक्ष पद की रायशुमारी रांची में

देवघर: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बोरियो के विधायक ताला मरांडी के मनोनयन के बाद अब सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. संताल के छह (देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा)और एक जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव होना है. लेकिन भाजपा के सूत्र […]

देवघर: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बोरियो के विधायक ताला मरांडी के मनोनयन के बाद अब सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है. संताल के छह (देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा)और एक जमशेदपुर के जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव होना है. लेकिन भाजपा के सूत्र बताते हैं कि सातों जिले में चुनाव नहीं, प्रदेश स्तर से जिलाध्यक्ष का मनोनयन कर दिया जायेगा. यानी सात जिले में जिलाध्यक्ष नोमिनेट होंगे.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पहले कई जिले में चुनाव हुए हैं लेकिन लगभग सभी जिले में धींगा-मुस्ती तक हुई है. ऐसी नौबत नहीं आये, इसलिए पार्टी ने रायशुमारी के बाद मनोनयन का निर्णय लिया है. सभी जिले में जिलाध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग तेज हो गयी है. जिलाध्यक्ष पद के अघोषित उम्मीदवार अपने जिले से लेकर रांची तक सेटिंग में लगे हैं.
रायशुमारी के बाद होगा एक नाम पर फैसला : सभी जिले के प्रभारी रायशुमारी के बाद एक नाम पर फैसला लेंगे. इसके लिए देवघर जिले सहित संताल के छह जिले के प्रखंड अध्यक्षों, जिले के वरीय नेताओं, जिले में निवास करने वाले प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों को अलग-अलग दिन रांची तलब किया गया है. इसी परिप्रेक्ष्य देवघर के नेताओं की बैठक बुधवार को रांची में होगी. जिसमें देवघर के प्रभारी राकेश प्रसाद व मनोज सिंह रायशुमारी करेंगे. जो दो-तीन नाम आयेंगे, उन नामों पर चर्चा होगी. मिली जानकारी के मुताबिक सभी प्रभारी अपने अपने जिले में जाकर प्रमुख कार्यकर्ताओं से भी रायशुमारी करेंगे. उसके बाद पार्टी अंतिम निर्णय लेगी.
खुलकर उम्मीदवारी नहीं कर रहे दावेदार
देवघर सहित संताल परगना के सभी जिले में कितने दावेदार हैं, यह तसवीर साफ नहीं हो पा रहा है. क्योंकि खुलकर उम्मीदवारी करने से दावेदार कतरा रहे हैं. इसका मुख्य कारण दल के अंदर की लड़ाई है. देवघर सहित अन्य जिले में खेमेबाजी के कारण जिलाध्यक्ष पद के दावेदार खुल कर दावेदारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनकी सेटिंग चल रही है. दावेदार अंदर ही अंदर प्रखंड अध्यक्ष सहित जिले के प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच अपनी दावेदारी कर रहे हैं साथ ही समर्थन पाने की जुगत भिड़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें