60 फीसदी रेवेन्यू इंडस्ट्री से मगर विभाग का ध्यान नहीं. सुधार न होने पर आंदोलन को तैयार, आवश्यकता पड़ी तो जिम्मेवार अधिकारियों व पदाधिकारियों के आवास की भी बिजली बाधित करने पर हो सकते हैं उतारू, सुधार हुई तो ठीक, वरना सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए काला बिल्ला लगाने की बात पर सहमति बनी.
Advertisement
बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग
देवघर : शहर में बिजली समस्या से निजात पाने के लिए देर शाम संताल परगना चेंबर अॉफ कामर्स की एक आपातकालीन बैठक चेंबर अध्यक्ष बिनोद सुल्तानिया की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इस दौरान बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याअों पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष ने बिजली विभाग के […]
देवघर : शहर में बिजली समस्या से निजात पाने के लिए देर शाम संताल परगना चेंबर अॉफ कामर्स की एक आपातकालीन बैठक चेंबर अध्यक्ष बिनोद सुल्तानिया की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इस दौरान बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याअों पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष ने बिजली विभाग के जीएम, दुमका धनेश झा से फोन पर बात कर समस्या के जल्द निदान निकालने की मांग की गयी. इसके लिए आगामी तीन जून को देवघर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में चैंबर के पदाधिकारियों व बिजली विभाग के पदाधिकारियों की बैठक तय हुई.
इन समस्याअों पर हुआ विचार विमर्श
इस दौरान देवघर में बिजली की आपूर्ति पूरी होने के बाद निर्बाध सप्लाई नहीं होती, बार-बार कट से जनरेटर पर दे रहा है जवाब, छोटी-मोटी समस्या पर 11 हजार की सप्लाई रोक दी जाती है. ब्रेकर, जंफर को दुरूस्त करने की बजाय सीधे पूरे शहर की पावर कट अॉफ कर दिया जाता है.
60 फीसदी रेवेन्यू इंडस्ट्री से मगर विभाग का ध्यान नहीं. सुधार न होने पर आंदोलन को तैयार, आवश्यकता पड़ी तो जिम्मेवार अधिकारियों व पदाधिकारियों के आवास की भी बिजली बाधित करने पर हो सकते हैं उतारू, सुधार हुई तो ठीक, वरना सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए काला बिल्ला लगाने की बात पर सहमति बनी.
बैठक में शामिल थे
बैठक में महासचिव आलोक मल्लिक, प्रमोद कुमार छावछरिया, अशोक अग्रवाल, अोम प्रकाश छावछरिया, बजरंग बथवाल, पंकज कुमार, गोपाल शर्मा, अलख निरंजन शर्मा, मनीष सुल्तानिया, राजीव मुंदड़ा, मनीष गुप्ता, पीयूष जायसवाल, धनंजय सिंघानिया, राजकिशोर चौधरी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement