27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को शीघ्र मिले राशन कार्ड

देवघर: झारखंड विकास मोरचा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने किया. इनकी मुख्य मांग खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत योग्य परिवारों को ही राशन कार्ड मुहैया करना है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे की सरकार गरीब विरोधी है, […]

देवघर: झारखंड विकास मोरचा के प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने किया. इनकी मुख्य मांग खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत योग्य परिवारों को ही राशन कार्ड मुहैया करना है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सूबे की सरकार गरीब विरोधी है, तभी तो राशन कार्ड गरीबों के नसीब नहीं हो रहा है. 60 प्रतिशत लोग जो गरीब नहीं हैं, राशन कार्डधारक हैं और राशन भी उठा रहे हैं.

यह जांच का विषय है. मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2015 को पूर्णत: लागू कराने के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही. वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार काॅरपोरेट घरानों के हित में लगी है, न कि गरीबों के लिए काम कर रही है.

झाविमो का एक शिष्टमंडल डीसी से मिला तथा मांगाें के समर्थन में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, सहीम खान, महासचिव दिनेश कुमार मंडल, संतोष पासवान, गौतम ठाकुर, दिलीप सिंह, विपीन देव, किशोर कुमार यादव, फौदर सिंह, महानगर अध्यक्ष विनोद वर्मा, वलवीर राय, मनोज पासवान, सत्यनारायण दास, पा नारायण यादव, विकास राय, रवि रंजन, प्रकाश दास, उदय चक्रवर्ती, जाकीर अंसारी, संजय जायसवाल, शंकर दास, बिनु मंडल, गुलसन तारा, सत्यनारायण दास, जदयू के शाह आरिफ इकबाल, सुबोध कुमार, बालदेव दास, सुमन पंडित आदि ने विचार रखे.

क्या कहते हैं केंद्रीय प्रवक्ता
झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा ने कहा कि एक तरफ गरीब अनाज के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी ओर पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. गरीबों को केरोसिन व अनाज मयस्सर नहीं है. गरीबों की आवाज पार्टी ने उठायी है और न्याय दिला कर ही रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें