यह जांच का विषय है. मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता अशोक वर्मा ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2015 को पूर्णत: लागू कराने के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही. वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार काॅरपोरेट घरानों के हित में लगी है, न कि गरीबों के लिए काम कर रही है.
झाविमो का एक शिष्टमंडल डीसी से मिला तथा मांगाें के समर्थन में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, सहीम खान, महासचिव दिनेश कुमार मंडल, संतोष पासवान, गौतम ठाकुर, दिलीप सिंह, विपीन देव, किशोर कुमार यादव, फौदर सिंह, महानगर अध्यक्ष विनोद वर्मा, वलवीर राय, मनोज पासवान, सत्यनारायण दास, पा नारायण यादव, विकास राय, रवि रंजन, प्रकाश दास, उदय चक्रवर्ती, जाकीर अंसारी, संजय जायसवाल, शंकर दास, बिनु मंडल, गुलसन तारा, सत्यनारायण दास, जदयू के शाह आरिफ इकबाल, सुबोध कुमार, बालदेव दास, सुमन पंडित आदि ने विचार रखे.