हादसा. मोहनपुर के बुटातरी गांव की घटना
Advertisement
वज्रपात से एक की मौत
हादसा. मोहनपुर के बुटातरी गांव की घटना मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बूटातरी गांव में वज्रपात से प्रकाश सिंह (32) नामक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है. जानकारी के अनुसार, दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश आ गयी. उस समय प्रकाश के मवेशी घर के बाहर बंधा […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बूटातरी गांव में वज्रपात से प्रकाश सिंह (32) नामक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है. जानकारी के अनुसार, दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश आ गयी. उस समय प्रकाश के मवेशी घर के बाहर बंधा हुआ था. बारिश के कारण उसने मोबाइल का टॉर्च जला कर मवेशी को घर के अंदर ले जा रहा था. उसी समय बिजली चमकी और वज्रपात हुआ. इससे प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख की राशि देने की बात कही. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार की एक लड़की को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में भरती कराया जायेगा. मृतक प्रकाश सिंह के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, घर में कमाने वाला प्रकाश सिंह ही था. उसके परिवार की देख-रेख करने वाला कोई नहीं है. मोहनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement