आइसीयू यूनिट स्थापित कराने के लिए नये अस्पताल में मापी भी हो गयी
Advertisement
बहुत जल्द खुलेगा डायलिसिस सेंटर भी
आइसीयू यूनिट स्थापित कराने के लिए नये अस्पताल में मापी भी हो गयी जनता को मुहैया हो सुविधा, नहीं होगी फंड की कमी बस स्टैंड, अस्पताल आदि जगहों पर बनेंगे आधा दर्जन शौचालय देवघर : श्रावणी मेला के मद्देनजर नगर निगम के अभियंताअों की टीम ने मेला क्षेत्र के आधा दर्जन स्थलों का जायजा लिया. […]
जनता को मुहैया हो सुविधा, नहीं होगी फंड की कमी
बस स्टैंड, अस्पताल आदि जगहों पर बनेंगे आधा दर्जन शौचालय
देवघर : श्रावणी मेला के मद्देनजर नगर निगम के अभियंताअों की टीम ने मेला क्षेत्र के आधा दर्जन स्थलों का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता शिव कुमार करूणाकर कर रहे थे. उनकी टीम मेला के दौरान देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुअों व यात्रियों को पेयजल व शौचालय की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए योजना बना रही है.
विभागीय जानकारी के अनुसार, टीम ने कुंडा स्थित चरकीपहाड़ी, बाघमारा स्थित नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, दोनों (पुराना व नया) अस्पताल परिसर आदि का जायजा लिया. जहां शौचालय व पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जायेगी. गरमी से राहत पहुंचाने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में निगम प्याऊ की भी व्यवस्था करेगी. टीम अपनी रिपोर्ट निगम के सीइअो को सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर सीइअो सरकार व वरीय पदाधिकारियों से फंड की डिमांड करेंगे. टीम में जेई बेचन गुप्ता व जेई राकेश कुमार सिंह भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement