उन भवनों में क्या सुविधाएं हैं या क्या नहीं. उक्त टीम में नगर थाना प्रभारी एसके महतो सहित सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार व अन्य शामिल थे.
जानकारी हो कि पुलिसकर्मियों को ठहराने के लिए करीब 35 भवनों की सूची तैयार करायी गयी है. इस साल मेला क्षेत्र को कुल 14 जोन में बांट कर पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने की तैयारी है. जिस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जिधर लगेगी, उन्हें श्रावणी मेला 2016 में उसी आसपास ठहराये जाने की योजना है.