28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा: जांच के लिए मांगा अभिलेख व आवश्यक संसाधन

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता तथा फर्जीवाड़ा मामले की जांच विभागीय स्तर पर तेज की जायेगी. डीसी के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच की कार्रवाई आरंभ करने के लिए डीडीसी को पत्र लिखा है. इसमें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जांच के लिए अभिलेखों को उपलब्ध कराने का […]

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता तथा फर्जीवाड़ा मामले की जांच विभागीय स्तर पर तेज की जायेगी. डीसी के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच की कार्रवाई आरंभ करने के लिए डीडीसी को पत्र लिखा है. इसमें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ जांच के लिए अभिलेखों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि जांच के त्वरित निष्पादन के लिए प्रमाण पत्रों की जांच के लिए मैट्रिक एवं अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की एक समेकित विवरणी संस्थावार बनाने की आवश्यकता पड़ेगी. प्रशासी पदाधिकारी को समेकित विवरणी के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करते हुए विशेष रूप से अधिविद्य परिषद रांची, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट काउंसिल के जांच के लिए प्राधिकृत कर सकती है. इसलिए जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर को आदेश दिया जा सकता है कि वह निर्धारित चार दिनों के अंदर सभी अभिलेखों को समिति के प्रधान सहायक को हस्तगत करा दें. जिससे की त्वरित जांच हो.
जांच दल को चाहिए अभिलेख व पूर्ण ब्योरा
इंटर प्रशिक्षित शिक्षक तथा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के सभी अभ्यर्थियों का डाटाबेस अलग-अलग हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी.
कुल चयनित व कार्यरत जिसकी संख्या क्रमश: 624 एवं 599 है. अलग-अलग हार्ड व सॉफ्ट कॉपी.
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर से जारी सभी नियुक्ति पत्र की मूल व अभिप्रमाणित छाया प्रति
सभी नौ काउंसेलिंग में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची काउंसेलिंग पंजी सहित प्रत्येक काउंसेलिंग की सूची एवं मूल पंजी अलग-अलग
प्रत्येक काउंसेलिंग में भाग लेने वाले के लिए चयनित अभ्यर्थियों की मूल प्रति अलग-अलग जिसे इंटरनेट के माध्यम से विज्ञापन के साथ प्रकाशित किया गया था. विज्ञापन की छाया प्रति संलग्न किया जाये.
सभी काउंसेलिंग में भाग लेने वाले/नियुक्ति पत्र निर्गत अभ्यर्थियों की एक अलग-अलग संचिका उपलब्ध कराया जाये. जिसमें आवेदक का नियुक्ति पत्र, सभी प्रमाण पत्र, आवेदक का मूल आवेदन पत्र जो विज्ञापन के पश्चात निबंधित/स्पीड पोस्ट के द्वारा कार्यालय को प्राप्त हुआ था.
– मूल प्रति, पदस्थापन का पत्र एवं अभ्यर्थी द्वारा दिये गये विभिन्न कार्यालय प्रधान/पदाधिकारी के समक्ष दिये गये आवेदन पत्र मूल प्रति संचिका में संधारित हो.
– सभी पृष्ठों पर क्रमांक अंकित हो एवं नोटसीट में संचिका में संधारित सभी पत्रों का उल्लेख हो. जिसमें स्पष्ट हो सके कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर से कौन-कौन सी कागजात संचिका संधारित की गयी है.
– नियुक्ति के संबंध में विभाग/अन्य कार्यालय द्वारा निर्गत दिशा निदेश जिसके आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. नियुक्ति संबंधी विज्ञप्ति जिसमें रिक्ति एवं नियुक्ति की आवश्यक शर्तों का उल्लेख हो. साथ-साथ आरक्षण एवं योग्यता (शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता) जिसकी मान्यता 6-8 एवं 1-5 में नियुक्ति के लिए निर्धारित अर्हता थी.
कार्यालय कक्ष के साथ चाहिए संसाधन
शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले की जांच के लिए टीम को एक कार्यालय कक्ष के साथ-साथ आवश्यक संसाधन चाहिए. इसमें समाहरणालय अथवा विकास भवन स्थित एक कार्यालय कक्ष, एक वरीय लिपिक, चार कनीय लिपिक, चार कम्प्यूटर ऑपरेटर, आलमीरा के साथ बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें