प्राथमिक उपचार के बाद नगर पुलिस द्वारा इन चारों को रात भर थाने में रखा गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खाने के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंचा. झंझट कर रहे लोगों में कई नशे में भी थे. पुलिस द्वारा उन सभी की मेडिकल जांच भी करायी गयी थी.
बाद में गुरुवार सुबह में थाने से दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं.