देवघर : खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की जांच अब भी जारी है. मगर पिछले एक पखवारे से खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी के मामले में किये गये जांच के आधार पर एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने जो निष्कर्ष निकाला है.
उसे आधार बनाते हुए मंगलवार की शाम अनुमंडल कार्यालय की अोर से खाद्य,आपूर्ति व सार्वजनिक मामले के मंत्री सरयू राय व मुख्यालय को प्रारंम्भिक जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी. विभागीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार, खाद्यान्न वितरण मामले में सबसे ज्यादा गड़बड़ी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड में पायी गयी है.
लाभुकों की शिकायतों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सूचना के आधार पर प्रखंड क्षेत्र में सघन जांच करायी गयी, जिसमें खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी के साक्ष्य मिले. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के डीलरों की शिकायत पर प्रथम चरण में प्रखंड परिवहन अभिकर्ता पर 600 क्विंटल अनाज गड़बड़ी के आरोप में 13 प्राथमिकी दर्ज कराने व चार प्राथमिकी के दस्तावेज तैयार होने की जानकारी दी गयी है. साथ ही कुछ डीलरों व विभागीय कर्मियों की संलिप्तता पर भी जांच के विंदु अटकने की जानकारी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सूरयू राय के द्वारा जांच के निर्देश दिये जाने के बाद एसडीअो व उनकी टीम ने जांच कर टेलीफोनिक व एसएमएस से कार्रर्वाई से अवगत तो कराया गया था. मगर इस दफा विधिवत दस्तावेजों के साथ मुख्यालय को रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की जानकारी दी गयी है.