इस दौरान इंस्पेक्टर के अलावा चितरा व पालोजोरी थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस दौरान पप्पू सिंह, रघुनंदन सिंह, रामदेव सिंह, प्रताप तिवारी, उदय सिंह, सुगदेव सिंह, गुंजन सिंह, अजीत राय, उत्तम सिंह, प्रवीण सिंह, बबलू, टिंकू, विष्णु भैया, जुगल सिंह, बेजू सिंह, अशोक सिंह, राकेश सिंह, गौतम सिंह, बहस सिंह, भोखर सिंह, महादेव सिंह, केलू सिंह आदि प्रदर्शन में मौजूद थे. पदाधिकारियोें में पुलिस निरीक्षक जीवन मरांडी, चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह व पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो दलबल के साथ चितरा थाना में उपस्थित थे. थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने कहा कि अनावश्यक रूप से धरना प्रदर्शन किया गया. पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है.
Advertisement
आक्रोश: 10 दिन बाद भी हत्या का खुलासा नहीं, ग्रामीणों ने घेरा थाना
चितरा: संतोष हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर कुकराहा व आसपास के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर चितरा थाना का घेराव किया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थाना के मुख्य गेट पर जमे रहे. मधुपुर एसडीपीओ रविकांत भूषण व चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह द्वारा काफी समझाने बुझाने […]
चितरा: संतोष हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर कुकराहा व आसपास के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर चितरा थाना का घेराव किया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थाना के मुख्य गेट पर जमे रहे. मधुपुर एसडीपीओ रविकांत भूषण व चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने. ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि यदि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इधर, थाना घेराव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ रविकांत भूषण ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस को अपना काम करने दें. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कांड उदभेदन में सहायता मिलेगी.
पुलिस छावनी मेें बदला चितरा थाना
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चितरा थाना का घेराव किया गया. इस बाबत पुलिस प्रशासन की ओर से देवघर जिला से लगभग 100 बल मंगवाया गया था. जिससे विधि व्यवस्था बनी रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement