Advertisement
नाला के प्राक्कलन में तकनीकी गड़बड़ी, एसइ ने रोका काम
देवघर: जसीडीह बाजार में सिनेमा हॉल के पीछे पीडब्ल्यूडी से निर्माणाधीन 90 लाख के नाला के प्राक्कलन में ही प्रथमदृष्टया गड़बड़ी पकड़ी गयी है. मंगलवार को अधीक्षण अभियंता मदन कुमार ने जसीडीह में निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण किया. इस दौरान नाला से निकासी की व्यवस्था उचित नहीं देख अधीक्षण अभियंता ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने […]
देवघर: जसीडीह बाजार में सिनेमा हॉल के पीछे पीडब्ल्यूडी से निर्माणाधीन 90 लाख के नाला के प्राक्कलन में ही प्रथमदृष्टया गड़बड़ी पकड़ी गयी है. मंगलवार को अधीक्षण अभियंता मदन कुमार ने जसीडीह में निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण किया. इस दौरान नाला से निकासी की व्यवस्था उचित नहीं देख अधीक्षण अभियंता ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने पूर्व से निर्मित तालाब को जोड़ने वाले नाला की गहराई को भी देखा जो निर्माणाधीन नाला से कम था. अगर तालाब में पानी चार से पांच फीट भी भरा तो नाला का पानी ओवर फ्लो हो जायेगा.
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि कार्य शुरू करने से पहले पानी की निकासी के लिए भी तैयारी करनी थी, बगैर निकासी की व्यवस्था किये आनन-फानन में नाला निर्माण करना जल्दबाजी है. अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को फिलहाल काम बंद करने का निर्देश दिया. अब बुधवार को डीसी स्वयं अभियंताओं के साथ नाला का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद विभागीय स्तर पर अगली कार्रवाई होगी. मालूम हो कि श्रावणी मेला को देखते हुए उक्त नाला का कार्य संवदेक पंचम कुमार मिश्रा के नाम से आवंटित है.
जसीडीह-अंधरीगादर रोड का भी लिया जायजा
अधीक्षण अभियंता ने राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा जसीडीह करोयरीडीह व पुनासी होते हुए अंधरीगादर तक निर्माणधीन पुलिया का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिया में फिलहाल प्रोपर बोल्डर को लगाने व फ्लैंक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही रांची से क्वालिटी कंट्रोल की टीम आयेगी व पुलिया के मैटेरियल का नमूना जब्त किया जायेगा. हालांकि मंगलवार को भी विभाग ने स्थानीय स्तर पर जांच के लिए कुछ नमूने भी जब्त किये.
सांसद ने सीएस को जांच कराने कहा था
सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मुलाकात कर पुलिया निर्माण में हुई गड़बड़ी व जसीडीह में नाला के प्राक्कलन बनाने वाले अभियंता की शिकायत की थी. साथ ही दोनों योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने को कहा था. उसके बाद विभाग हरकत में आयी.
अधीक्षण अभियंता ने कहा
नाला के प्राक्कलन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी सामने आ रही है. फिलहाल नाला का काम बंद करने का निर्देश दिया गया है. अब बुधवार को डीसी स्वयं अभियंताओं के साथ नाला का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद विभागीय स्तर पर अगली कार्रवाई के लिए निर्णय होगा. पुलिया में फिलहाल प्रोपर बोल्डर को लगाने व फ्लैंक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. रांची से क्वालिटी कंट्रोल की टीम आयेगी व पुलिया के मेटेरियल का नमूना जब्त किया जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद कुछ निर्णय होगा.
– मदन कुमार, अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement