मेला के दौरान बाहर से आने वाले पुलिस पदाधिकारी को जसीडीह व आसपास के स्कूलों में ठहरने की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसके लिए वरीय अधिकारी को अवगत कराया जायेगा. बैठक में जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, सीआइटी संजय कुमार, आइडब्ल्यू राजेश कुमार, जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय, मधुपुर इंस्पेक्टर प्रेम पंचम, जसीडीह जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे, बैद्यनाथधाम प्रभारी माधुरी मिश्रा, चितरंजन थाना प्रभारी प्रधान सोरेन, गिरिडीह से दरोगा प्रसाद ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
स्टेशन में तैनात होंगे अतिरिक्त पुलिस बल
जसीडीह : जसीडीह रेल प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. बैठक में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई निर्णय लिये गये. जीआरपी इंस्पेक्टर फौजेल अहमद ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए […]
जसीडीह : जसीडीह रेल प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. बैठक में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई निर्णय लिये गये. जीआरपी इंस्पेक्टर फौजेल अहमद ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए जसीडीह स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्टिको, फुट ओवरब्रिज सहित बैद्यनाथधाम स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर जसीडीह स्टेशन के संथाली गांव से चटर्जी मैदान तक तथा न्यू सर्कुलेटिंग एरिया की ओर फेनसिंग बेरीकेटिंग के लिए रेल प्रशासन से मांग की जायेगी.
बढ़ायी जायेगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या : जसीडीह स्टेशन पर लगाने वाले सीसीटीवी कैमरा को बढ़ाया जायेगा व कई मुख्य जगहों पर मूविंग कैमरा लगाया जायेगा. इसके जरिये असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. जसीडीह के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे अतिरिक्त केबिन को हटाने का निर्देश दिया गया है.
रात में पटना के लिए ट्रेन चलाने का भेजा जायेगा प्रस्ताव : श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर शाम छह बजे से रात 12 बजे के बीच यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है. इसे देखते हुए रात में जसीडीह से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेल प्रबंधन को प्रस्ताव भेजा जायेगा. बैठक में कहा गया कि स्टेशन पर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की ओर से मेडिकल कैंप लगाया जाता है, इसमें प्रशिक्षित नर्स सहित डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहे, इसके लिए रेल प्रशासन भी डॉक्टर प्रतिनियुक्त करे.
अतिरिक्त शौचालय बनवाने पर विचार
बैठक में सुलभ शौचालय में विभाग की निर्धारित दर का बोर्ड लगाने, एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर अतिरिक्त शौचालय बनवाने व स्टेशन के पश्चिमी छोर पर रोशनी की पूरी व्यवस्था करने की विचार किया गया. साथ ही बैद्यनाथधाम स्टेशन से गुड्स शेड को हटा कर यात्री शेड बनाने पर चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement