27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

सारठ. बरमसिया गांव मे कृषिमंत्री रंधीर सिंह ने समस्याओं व विवाद के निबटारे के लिए पंचायती लगायी. गांव में मां दुर्गा एसएचजी ग्रुप के नाम पीडीएस दुकान आवंटित था, जिसमें अध्यक्ष व अन्य सदस्यो में विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाये. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि ग्रुप के 12 […]

सारठ. बरमसिया गांव मे कृषिमंत्री रंधीर सिंह ने समस्याओं व विवाद के निबटारे के लिए पंचायती लगायी. गांव में मां दुर्गा एसएचजी ग्रुप के नाम पीडीएस दुकान आवंटित था, जिसमें अध्यक्ष व अन्य सदस्यो में विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाये. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि ग्रुप के 12 सदस्य में से सात सदस्य अध्यक्ष मुनिया देवी के खिलाफ हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंत्री एक महीने का वक्त देकर सहमति बनाने की बात कही.

सहमति नहीं बनने तक ग्रुप का दुकान तत्काल स्थगित रहेगा. इसके अलावा मंत्री ने बरमसिया गांव का भ्रमण किया. गांव में सात चापानल लगे हुए थे जिसमें पांच खराब मिले. मंत्री ने कहा कि दोनों टोलों मे सभी बंद पड़े चापानल को ठीक कराया जायेगा. साथ ही सात नये चापानल लगाये जायेंगे.

मंत्री ने कहा कि गांव के छूटे हुए सभी परिवार को मछुवारा आवास दिया जायेगा. इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष कृष्णमुरारी राय, सदस्य जयराम पोद्दार, मुखिया मीना देवी, अब्दूल मियां, पीडीएस विधायक प्रतिनिधि कारेलाल साह, सुरेश कापड़ी, विजय कुमार झा, अरुण कापड़ी, गुल्लू कापडी, गुल्लू कापड़ी, मंटु कापरी, प्रकाश कापडी आदि थे. पिंडारी अल्पसंख्यक टोला के अबरार शेख, अफताफ शेख समेत कई लोगों ने मंत्री के समक्ष गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत की. मंत्री ने गांव में 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही.

महिलाओं ने किया टोला चलने का आग्रह: सारठ. बरमसिया गांव से लौटते वक्त बीच रास्ते में बरमसिया गांव के दलित टोला के कई महिलाओं ने रास्ता रोक कर मंत्री को टोला चलने का आग्रह किया. मंत्री ने टोला पहुंचकर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें