श्री राउत ने बताया कि वे रुपये निकाल कर मुख्य बाजार स्थित धोबिया गली समीप पहुंचे थे कि काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका रुपयों से भरा बैग झपट लिया और देवघर की ओर फरार हो गये. बाइक बिना नंबर की थी और दोनों आरोपित काले रंग का फूलपेंट और क्रिम कलर का शर्ट पहने हुए थे. दोनों की उम्र करीब 22 से 30 के बीच होगी. श्री राउत ने बताया कि बैग में नगदी समेत एक स्टेट बैंक और एक इलाहाबाद बैंक का पासबुक था.
घटना के बाद उन्होंने हल्ल मचाया, तो वहां के स्थानीय लोगों ने उस बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले. इसकी जानकारी जसीडीह थाना को देने के बाद आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की गयी, लेकिन किसी प्रकार का सुराग नहीं लगा. मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 111/16 धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ज्ञात हो कि जसीडीह मुख्य बाजार में लगभग डेढ साल के अंदर दो छिनतई की घटना हो चुकी है. जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह के पूर्व प्राचार्य सुधांशु मिश्रा व भाकपा माले के कार्यकर्ता बासुदेव देव के साथ छिनतई की घटना चुकी है.