लेकिन, एक महीना से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक कलश की स्थापना नहीं हो सकी है़ इस संबंध में कुछ समय पहले मंदिर प्रभारी से लेकर प्रबंधक तक ने कहा था कि चार दिन में कलश स्थापित हो जायेगा. गौरतलब है कि मंदिर परिसर के सबसे प्राचीन मंदिर मां संध्या का ही है़ वर्तमान में श्राइन बोर्ड का भी गठन हो चुका है़ बावजूद इस दिशा में अबतक कोई पहल होते नहीं दिख रही.
BREAKING NEWS
एक महीने बाद भी नहीं लगा संध्या मंदिर में कलश
देवघर. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड के कार्यकाल में ही एक महीना पहले मंदिर परिसर में स्थित मां संध्या मंदिर का कलश भंग हो गया था़ बोर्ड के संज्ञान में आने के बाद कलश को आनन फानन में उतारा गया़ कहा गया की दस दिनों के अंदर विधिवत कलश की स्थापना कर दी जायेगी. लेकिन, एक […]
देवघर. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड के कार्यकाल में ही एक महीना पहले मंदिर परिसर में स्थित मां संध्या मंदिर का कलश भंग हो गया था़ बोर्ड के संज्ञान में आने के बाद कलश को आनन फानन में उतारा गया़ कहा गया की दस दिनों के अंदर विधिवत कलश की स्थापना कर दी जायेगी.
क्या कहते हैं मंदिर प्रभारी : कलश बनकर तैयार हो चुका है. कारीगर ने एक बार बनाया था, लेकिन छोटा बन गया था, इसलिए कुछ देरी हो गयी. लेकिन चार दिनों के भीतर कलश पहुंच जायेगा और शुभ तिथि तय इसकी स्थापना कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement