23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना: जमीन विवाद में दो पक्ष के टकराने से छह हुए थे घायल, मारपीट में घायल की मौत

जसीडीह : थाना क्षेत्र के मथुरापुर तिलैया गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार रात में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के चार लोग, जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये थे. दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. ऑन […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के मथुरापुर तिलैया गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार रात में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के चार लोग, जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये थे. दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने गंभीर हालत में पहले पक्ष के एक घायल लक्ष्मण महतो (50) को बेहतर इलाज के लिए रात में बाहर रेफर कर दिया था.

परिजनों के मुताबिक इलाज के दौरान रांची रिम्स में रविवार को लक्ष्मण की मौत हो गयी. उसे वहां से वापस लाया जा रहा है. इसी पक्ष के घायल विष्णु महतो को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है.

वहीं घायल दिनेश यादव व सुरेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. उधर, दूसरे पक्ष से बालेश्वर सिंह व आनंद कुमार सिंह भी घायल हो गये थे. इन दोनों को भी प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में ही कराया गया है. मामले में पहले पक्ष के घायल विष्णु महतो द्वारा थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि शनिवार की देर रात में दोनों भाई घर के बाहर बैठे थे, उसी दौरान गांव के शुकदेव सिंह, बालेश्वर सिंह, नंदू सिंह, संतोष सिंह, नकुल सिंह, अशोक सिंह समेत अज्ञात चार-पांच लोगों ने आकर मारपीट की. आरोपितों पर रड, तलवार व डंडे से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. बीचबचाव में परिजन दिनेश यादव व सुरेश यादव भी जख्मी हो गये. वहीं आरोपितों ने उनके घर की महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट कर बदतमीजी की. आवेदन में यह भी जिक्र है कि उनकी तालाब में आरोपित पक्ष द्वारा जबरन मिट्टी कटाया जा रहा था. उक्त जमीन पर धारा 144 भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लागू कराया गया है. उक्त जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच वर्षों से तनाव व्याप्त है. इस संबंध में जसीडीह थाना कांड संख्या 109/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें