देवघर: डाक विभाग झारखंड परिमंडल द्वारा अब सभी बचत बैंक खाता धारकों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का पंजीकरण झारखंड के सभी सीबीएस डाकघरों में इस वर्ष भी जारी रखा है. पुराने खाते धारकों के खाते से प्रिमियम की स्वयं कटौती का समय 25 मई से 31 मई तक है.
पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में कुल 269 व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के अंतर्गत 2496 व अटल पेंशन योजना के तहत 185 पंजीकरण डाकघर के खाता धाराकों द्वारा कराया गया. इस योजना के तहत खाता धारकों की उम्र सीमा न्यूनतम 10 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष तय है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग के खाता धारकों को मात्र एक फार्म भर के विभाग में जमा करा देना है. उसके उपरांत उनके द्वारा फार्म में दिये आवेदन के आधार पर योजना से सीधे जोड़ दिया जायेगा. उक्त बात की जानकारी प्रेसे रिलीज जारी कर डाक महाध्यक्ष झारखंड परिमंडल के अनिल कुमार ने दी.