28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पम्मी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिसीव किया कुंडा पुलिस ने

क्रुड ऑयल चोरी मामले में विनय यादव गिरफ्तार मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर क्रुड आॅयल चोरी के आरोपित विनय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विनय यादव पर सारवां थाना में कांड संख्या 169/14 में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रुड ऑयल चोरी करने का मामला […]

क्रुड ऑयल चोरी मामले में विनय यादव गिरफ्तार
मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर क्रुड आॅयल चोरी के आरोपित विनय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विनय यादव पर सारवां थाना में कांड संख्या 169/14 में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रुड ऑयल चोरी करने का मामला दर्ज है.
सारवां थाना के बाराटांड़ जंगल के पास पूर्व में क्रुड ऑयल चोरी का भंडाफोड़ हुआ था. इस दौरान भारी मात्रा में क्रुड ऑयल चोरी करने के कई उपकरण भी बरामद किया गया था. मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि विनय यादव पर गिरफ्तारी वारंट जारी था व सारवां पुलिस को कई दिनों से विनय की तलाश थी. शनिवार को गुप्त सूचना पर विनय यादव को गिरफ्तार किया गया व सारवां थाने के हवाले कर दिया गया है.
साइंस में सुदीप्तो संताल टॉपर
सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में देवघर के छात्रों ने साइंस, कॉमर्स एवं ऑर्टस में बेहतर प्रदर्शन किया है. देवसंघ नेशनल स्कूल की छात्रा शैली ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97.4 फीसदी अंक के साथ राज्य भर में अव्वल हुई. वहीं साइंस स्ट्रीम में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के छात्र सुदीप्तो दास ने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर संताल परगना में परचम लहराया है.
ऑर्टस स्ट्रीम में तक्षशिला विद्यापीठ की साल्वी सिंह ने 80 फीसदी अंक हासिल कर देवघर में अव्वल रही. बेहतर परीक्षा परिणाम से छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों के परिवार भी बेहतर परीक्षा परिणाम से खुश हैं. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के छह छात्रों ने संताल परगना में टॉप छह में जगह बनाया है. वहीं रेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर व संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर के छात्रों ने संताल परगना में टॉप टेन में अपनी जगह बनाया है.
सुदीप्तो मूलत: ढाका (बांग्लादेश) के रहनेवाले
आरके मिशन विद्यापीठ में कक्षा छह से कर रहे थे पढ़ाई
बेहतर परीक्षा परिणाम से स्कूल परिवार में खुशी
देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के सुदीप्ताे दास ने 12वीं साइंस की परीक्षा में 97.2 फीसदी अंक हासिल कर संताल परगना टॉपर रहे. ढाका बंगलादेश के रहने वाले सुदीप्ताे ने इंगलिश विषय में 97 अंक, मैथमेटिक्स व फिजिक्स में 95-95 अंक, केमिस्ट्री में 99 अंक एवं इकोनॉमिक्स में 100 अंक हासिल किया है. सुदीप्तो कक्षा छह से रामकृष्णम मिशन विद्यापीठ में अध्ययरत हैं. इनके पिता नारायण चंद्र दास एवं मां शीला रानी बांग्लादेश में रहती हैं. 12वीं की परीक्षा में कुल 61 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में स्कूल का औसत परिणाम 90.26 फीसदी रहा. नौ छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा, 36 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा, 51 छात्रों ने 85 फीसदी से ज्यादा, 60 छात्रों ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है.
12वीं साइंस एवं कॉमर्स की परीक्षा में छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा. परीक्षा में कुल 183 विद्यार्थी शामिल हुए थे. साइंस स्ट्रीम में छह छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा, 21 छात्रों ने 80 फीसदी से ज्यादा, 55 छात्रों ने 70 फीसदी से ज्यादा व 95 छात्रों ने 60 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है. कॉमर्स की परीक्षा में छह छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा, 12 छात्रों ने 80 फीसदी से ज्यादा, 20 छात्रों ने 70 फीसदी से ज्यादा व 35 छात्रों ने 60 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है.
देवघर : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. साइंस स्ट्रीम में 92 व कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 23 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. साइंस में निधि कश्यप ने 95.2 फीसदी एवं कॉमर्स में कुमार निखिल ने 80.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टाॅपर रहे. परीक्षा परिणाम से छात्रों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन में काफी खुशी है. परीक्षा में 92 फीसदी छात्रों ने सफलता अर्जित की है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार साइंस स्ट्रीम में पांच छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा, 16 छात्रों ने 80 फीसदी से ज्यादा, 45 छात्रों ने 70 फीसदी से ज्यादा, 82 छात्रों ने 60 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में 1 छात्रों ने 80 फीसदी से ज्यादा, 4 छात्रों ने 70 फीसदी से ज्यादा एवं 12 छात्रों ने 60 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है. छात्रों ने सर्वाधिक म्युजिक में 99 अंक एवं फिजिक्ल एजुकेशन में 98 अंक हासिल किया है.
देवघर. देवघर की रहने वाली देबीना चटर्जी को सीबीएसइ बारहवीं की साइंस की परीक्षा में 96% अंक मिला है. उसे अंग्रेजी में 96, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93, बायोलोजी में 96 व फाइन अार्ट ग्राफिक्स में 100 अंक मिले हैं. वह रांची डीपीएस की छात्रा है. उसके पिता पार्थ प्रतीम चटर्जी हैं. उसकी सफलता पर चाचा संजय चटर्जी और अन्य परिजनों ने बधाई दी है.
देवघर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञान संकाय की परीक्षा में देवघर के सत्यम सराईंया ने 94.6 फीसदी अंक अर्जित किया है. सत्यम डीपीएस रांची के विद्यार्थी हैं. सत्यम ने इंगलिश विषय में 93 अंक, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री व कंप्यूटर साइंस में क्रमश: 95-95 फीसदी अंक एवं फिजिकल एजुकेशन में 83 फीसदी अंक हासिल किया है. पिता दीपक सराईंया व्यवसायी एवं मां अमिता सराईंया गृहिणी हैं. बेटे की इस उपलब्धि से माता-पिता काफी खुश हैं.
देवघर : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में रेड रोज प्लस टू स्कूल की छात्रा भाव्या गिरी ने 94.2 फीसदी अंक हासिल कर संताल परगना के टॉप टेन में जगह बनायी है. भाव्या ने इंगलिश में 97 अंक, बायोलॉजी में 96 अंक, फिजिक्स में 93 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक व फिजिकल एजुकेशन में 90 अंक हासिल की है. स्कूल की सेकेंड टॉपर रही भाव्या का सपना चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाना है. 10वीं की परीक्षा वर्ष 2014 में संत फ्रांसिस स्कूल से उत्तीर्ण की है. पिता राकेश कुमार गिरी सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. मां सुनीता गिरी गृहिणी हैं.
देवघर : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में देवसंघ नेशनल स्कूल से साइंस व कॉमर्स में करीब 200 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. उनमें से 98% से भी अधिक छात्र सफल हुए. कॉमर्स स्ट्रीम में शैली ने सर्वाधिक 97.4 फीसदी अंक प्राप्त किया. शैली ने इकॉनोमिक्स व फिजकल एजुकेशन में 100-100 अंक हासिल किया. वहीं साइंस स्ट्रीम में लिपि अनुज्ञान ने 95 फीसदी अंक लाकर देवघर टॉप टेन में जगह बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें