23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे नहीं हुए गिरफ्तार तो ग्रामीण करेंगे थाने का घेराव

नारगी मोड़ में कई गांव के ग्रामीणों ने की बैठक 23 तक आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम गिरफ्तारी नहीं होने पर 24 को थाना का घेराव 26 को कुकराहा-सारठ मुख्य सड़क जाम करने की चेतावनी चितरा : संतोष हत्याकांड में शामिल लोगों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा […]

नारगी मोड़ में कई गांव के ग्रामीणों ने की बैठक
23 तक आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम
गिरफ्तारी नहीं होने पर 24 को थाना का घेराव
26 को कुकराहा-सारठ मुख्य सड़क जाम करने की चेतावनी
चितरा : संतोष हत्याकांड में शामिल लोगों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. शनिवार को कई गांव के ग्रामीणों ने चंद्रकिशोर राय की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विशाल सभा की. ग्रामीणों ने कुकराहा निवासी बिजली मिस्त्री संतो कुमार सिंह की हत्या के आठ दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. इस दौरान पुलिस प्रति लोगों का गुस्सा देखा जा रहा था.
ग्रामीणों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि 23 मई तक हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चितरा थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.उसके बाद भी अगर हत्यारे को पकड़ा नहीं जाता है तो फिर 26 मई को सारठ-कुकराहा मुख्य सड़क जाम कर दिया जायेगा.
इस दौरान पूर्व सरपंच धीरेन्द्र नाथ सिंह, विष्णु प्रसाद राय, पप्पू सिंह आदि ने कहा कि घटना के दिन एसपी ने आश्वासन दिया था कि सात दिनों के अंदर हत्यारे गिरफ्तार किये जायेंगे. बावजूद पुलिस आरोपितों को पकड़ने में विफल रही है. मौके पर नागेश्वर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बालो चौधरी, केलू सिंह, लक्ष्मण कुमार सिंह, बादल दत्ता, सुनील चौधरी, जन्मेजय सिंह, राहुल सिंह, बक्रिम सिंह, पांडव राय, विपुल राय, मनोज सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें