21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़, करोड़ों की शराब जब्त

देवीपुर: उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया गांव में ग्राम प्रधान के घर व आम बगान से नकली शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में काफी तादाद में देसी-विदेशी ब्रांड के शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त मशीन भी जब्त किये गये हैं. मौके पर मशीन व बिहार […]

देवीपुर: उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर देवीपुर थाना क्षेत्र के गिधैया गांव में ग्राम प्रधान के घर व आम बगान से नकली शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में काफी तादाद में देसी-विदेशी ब्रांड के शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त मशीन भी जब्त किये गये हैं.

मौके पर मशीन व बिहार उत्पाद के लेबल जहां-तहां बिखरे पड़े थे. छापेमारी की भनक लगते ही शराब व मशीन जहां-तहां छिपाकर संलिप्त लोग फरार हो चुके थे. टीम ने गिधैया के आम बगान सहित पूरे इलाके में छापेमारी कर सभी सामान जब्त किये. सुबह से ही इंस्पेक्टर विनोद कुमार व उत्पाद अधीक्षक अग्नि कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी चली. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी देवीपुर पहुंची व पूछताछ की.

बिहार उत्पाद का लेबल लगा कर हो रही थी पैकिंग : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित गिधैया व खिरवातरी के बीच में तीन एकड़ में फैले आम बगान के बीचोंबीच शराब का अवैध कारोबार बेखौफ होकर चलाया जा रहा था. जिसमें बिहार उत्पाद का ही लेबल चिपका कर देसी शराब बोतल की पैंकिंग की जा रही थी. साथ ही विदेशी ब्रांड जैसे रायल स्टैग, मैक्डाॅवेल, बैगपाइपर, इम्पायर ब्लू, अॉफिसर च्वायस के बोतल उसी लेबल के कार्टून में पैक कर रखा जाता था. ग्राम प्रधान नरेश यादव के घर में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध थी. अंदर जेनेरेटर व पांच हजार लीटर के दो-दो पानी टंकी का उपयोग किया जा रहा था. यह छापेमारी करीब आठ घंटे तक चली. इस दौरान अंचलाधिकारी अजय कुमार तिर्की, थाना प्रभारी राजीव रंजन, उत्पाद अवर निरीक्षक देवीलाल सोरेन, एसआइ सुभाष राम, कृष्ण पाहन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
अवैध शराब के धंधे पर पुलिस सतर्क है
देवीपुर में अवैध शराब भट्ठी संचालन की सूचना मिलते ही कार्रवाई की गयी है. बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त किये गये हैं. इस धंधे में लिप्त लोगों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. अवैध शराब के धंधे को लेकर पुलिस सतर्क है. जिले भर में कहीं से भी अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
– ए विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें