देवघर: बुधवार रात नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया. इसमें चार वेपर लाइट लगी गाड़ी साथ चल रही थी. इससे रोशनी मिल रही थी. इसकी शुरुआत रात्रि 10 बजे हुई. इसका उदघाटन सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने वीर कुंवर सिंह चौक पर गाड़ी का वेपर लाइट जला कर की. सफाई […]
देवघर: बुधवार रात नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया. इसमें चार वेपर लाइट लगी गाड़ी साथ चल रही थी. इससे रोशनी मिल रही थी. इसकी शुरुआत रात्रि 10 बजे हुई. इसका उदघाटन सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने वीर कुंवर सिंह चौक पर गाड़ी का वेपर लाइट जला कर की.
सफाई कार्य वीआइपी चौक से शुरू कर टावर चौक, शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा लेन, भोलापंडा चार भाई पथ, केसरवानी आश्रम होते हुए पुन: टावर चौक पर समापन किया गया. इसमें सफाई प्रभारी अजय कुमार पंडित के नेतृत्व में जसीडीह से नौ सफाई कर्मी, एक वार्ड जमादार प्रदीप झा व देवघर से दो वार्ड जमादार सहित 40 सफाईकर्मी जुटे रहे.
देर रात्रि तक सफाई कार्य चला. इस संबंध में सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रीन देवघर, क्लीन देवघर सलोगन को चरितार्थ किया जा रहा है. इसके तहत रात्रि में सफाई कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों व दुकानदारों से सफाई कार्य में मदद की अपील की. इसे सफल बनाने में सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित, वार्ड जमादार प्रदीप झा, मनीष भारद्वाज व बिरजू राम ने सराहनीय भूमिका निभायी.
क्या कहते हैं शहरवासी
यह अच्छी पहल है. इस तरह का कार्य अवश्य करना चाहिए. इससे शहर को क्लीन रखने में मदद मिलेगी.
उत्तम चौरसिया
यह सही तरीका अपनाया गया है. रात्रि में सफाई होने से लोगों को भी निगम की गाड़ियों से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा.
शशि भूषण दुबे
इसकी जितनी प्रशंसा की जाय, कम ही है. यह अच्छी पहल है. लोगों को भी मदद मिलनी चाहिए. तभी अपना शहर साफ रहेगा.
पंकज सिन्हा
रात्रि में सफाई कार्य करने में कर्मचारियों को भी दिक्कत कम होगी. सब लोग सो जाते हैं. इससे आराम से काम होगा. सुबह-सुबह शहर भी साफ दिखेगा.
अमित कुमार