जसीडीह: जसीडीह से चकाई मुख्य मार्ग (आसाम रोड) स्थित जमुनिया तालाब के सामने बसा मुहल्ला के घरों के कुआं में नाला का गंदा पानी रिसने से पेयजल दूषित हो गया है. इसके कारण लोगों को जहां पेयजल के लिए परेशानी हो रही है.
वहीं गंदे पानी के कारण चर्म रोग भी होना शुरू हो गया है. मुहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अर्धनिर्मित नाला कार्य पूरा करायी जाय. ठाकुर सिंह, डॉ अमरेश कुमार सिंह, बीकेश सिंह,दीपक कुमार साह(मंटू),दिलीप कुमार,अवधेश सिंह(पोलो) आदि ने कहा कि जसीडीह स्थित नगर निगम के वार्ड नंबर नौ अंतर्गत जसीडीह बाजार से सिनेमा हॉल रोड तक नाला बनना था. लेकिन जमुना राम के घर के पास तक नाला को अर्ध निर्मित हालत में छोड़ दिया गया. इसके कारण नाला होकर बहने वाला जसीडीह बाजार सारा गंदा पानी परती जमीन (खेत) में बह रहा है. इतना ही नाली का पानी रिसकर घरों के कुआं में जा रहा है और पानी दूषित हो गया है.
दूषित पानी पीने लायक नहीं रह गया है. साथ ही कुआं के पानी से स्नान आदि करने से चर्म रोग हो रहा है. इन लोगों ने कहा कि कुआं का पानी दूषित होने की शिकायत जसीडीह के नगर निगम कार्यालय से की गयी है लेकिन अबतक पहल नहीं की गयी है.