जानकारी हो कि अजय अपने बहनोई मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुथनियां गांव निवासी लालू प्रसाद महतो को गंवाली पूजा में घर ले जा रहा था. उसी दौरान रात्रि करीब 10 बजे के समीप साइड लेने में ट्रक (जेएच 11 एच 6321) से धक्का लग गया. इस क्रम में इनलोगों की बाइक ट्रक में फंस गया और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गयी.
यह देख आसपास के लोग दोड़े और ट्रक को रोक कर घायलों को निकाला. इसके बाद दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ कर ट्रक चालक की पिटाई शुरु कर दी. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और भीड़ से बचा कर चालक को बाहर निकाला. चालक समेत ट्रक को पुलिस ने थाना ले आया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.