मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एके टोपनो सहित एएसआइ जेपी पांडेय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी टोपनो ने बताया कि आभा की मौत फंसी लगने से हुई है. घटनास्थल से सुसाइडल नोट भी बरामद हुआ है. मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी पड़ताल की जा रही है.
उधर, घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता बिंदेश्वरी राय सहित उसके अन्य परिजन व रिश्तेदार भी घटनास्थल पहुंचे. परिजनों द्वारा हत्या की शंका जाहिर की जा रही है. बताया जाता है कि मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास गांव के निवासी हैं, वे भी यहां सिंडिकेट बैंक में लिपिक हैं. जानकारी हो कि उक्त मुहल्ले में कुणाल अपने फूफा व फुआ के घर में परिजनों के साथ रह रहा था. समाचार लिखे जाने तक कुंडा पुलिस छानबीन में जुटी है.